गांव से लेकर ससुराल तक पसरा मातमी सन्नाटा संवाददाता, आरापवन सिंह ने शादी के पहले भइया की साली ओढ़निया वाली गीत नीलम के लिए गाया था. ये गीत उस समय काफी चर्चित रहा था. इसके बाद से ही जिले में कयास लगाने का दौर शुरू हो गया था. हुआ भी ऐसा ही, लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद माया नगरी से नीलम की आत्महत्या की खबर मिली. शव को लाया जा सकता है पैतृक गांव नीलम के शव को पवन सिंह के पैतृक गांव जोकहरी लाने की चर्चा है. नीलम के शव को जोकहरी गांव लाया जा सकता है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. जैसे ही सिने अभिनेता सह भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह की आत्महत्या की खबर मिली. पवन सिंह के गांव जोकहरी (वर्तमान आवास मौलाबाग) तथा पवन सिंह की ससुराल कसाप में मातमी सन्नाटा पसर गया. खबर मिलने के साथ ही कुशल क्षेम पूछनेवालों का पूरे दिन दोनों जगहों पर तांता लगा रहा.प्रशंसक भी शोक में डूबे खबर मिलते ही लाखों युवाओं के दिलों पर राज करनेवाले पवन सिंह के प्रशंसक भी शोक में डूबे हुए हैं. प्रशंसकों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आखिरकार यह क्या हो गया.एक दिसंबर को हुई थी नीलम और पवन की शादी एक दिसंबर, 2014 को जोकहरी से बरात उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव स्थित सुनील सिंह के घर गयी थी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, पवन और नीलम की शादी धूमधाम से हुई थी. जोकहरी से लेकर कसाप तक सड़कें दुल्हन की तरह सजी हुई थीं.
BREAKING NEWS
ओढ़निया वाला गीत पवन ने गाया था नीलम के लिए
गांव से लेकर ससुराल तक पसरा मातमी सन्नाटा संवाददाता, आरापवन सिंह ने शादी के पहले भइया की साली ओढ़निया वाली गीत नीलम के लिए गाया था. ये गीत उस समय काफी चर्चित रहा था. इसके बाद से ही जिले में कयास लगाने का दौर शुरू हो गया था. हुआ भी ऐसा ही, लेकिन शादी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement