21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 पैक्सों का कोरम नहीं हुआ पूरा, तैयार होगी नयी सूची

संवाददाता,पटनाअररिया जिला के पांच प्रखंडों के 30 पैक्सों का कोरम पूरा नहीं होने से चुनाव की तैयारी नये सिरे से शुरू कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी पैक्सों का नये सिरे से मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है. इन पैक्सों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन […]

संवाददाता,पटनाअररिया जिला के पांच प्रखंडों के 30 पैक्सों का कोरम पूरा नहीं होने से चुनाव की तैयारी नये सिरे से शुरू कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी पैक्सों का नये सिरे से मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है. इन पैक्सों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 मार्च तक कर दिया जायेगा. प्राधिकार के अवर सचिव विनय कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 18 मार्च को किया जायेगा. इसके अलावा मतदाताओं से दावा-आपत्तियां प्राप्त करना 18 मार्च से 25 मार्च तक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फारबिसगंज प्रखंड के अमौना, खैरखान, कुशमाहा, मिरजापुर, पोठिया, सहबाजपुर, जोकीहाट प्रखंड के बगनागर, भंसिया, कुरसौल, कुरसाकांटा प्रखंड के हरिरा, जगीर परसी, लेलोखर, लक्ष्मीपुर, राहतमीना, शंकरपुर, सौरगांव, नगरपतगंज प्रखंड के बरहरा, भंगही, दरगाहीगंज, फतेहपुर, खाबडाह, खैरा, मधुरा(द), पलासी, पिथौरा और रानीगंज प्रखंड के धामा, छोबिनिया, कलबलुआ, मिरजापुर और परसाहाट पैक्सों में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब इन पैक्सों में नयी मतदाता सूची तैयार होने के बाद मतदान की तिथि घोषित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें