पटना. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा है कि राज्य में असामयिक वर्षा के कारण किसानों की रबी फसल की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से किसानों की हुई क्षति का आकलन करते हुए प्रति कट्ठा एक हजार रुपये आर्थिक सहायता की मांग की है. उन्होंने बताया कि वर्षा व तेज हवा के कारण गेहूं, दलहन, तेलहन व सब्जी की भारी क्षति के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. केंद्र व राज्य सरकार किसानों को आर्थिक सहायता के लिए अविलंब कदम उठावे. मुख्यमंत्री करें पहल : राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने डीएवी पब्लिक स्कूल से गायब छात्रा प्रिया के नहीं मिलने पर चिंता प्रकट की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. इस संबंध में छात्रा के पिता के द्वारा जो आरोप लगाये गये हैं तथा स्कूल के ऊपर जो बेड रूम बना हुआ है, उसमें मिले खून की धब्बांे को उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए. स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्कूल प्रशासन से कड़ी पूछताछ की जाये. स्कूल में ऐसा कुछ पाया जाता है तो इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि इस मामले को अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें. अवसरवादी राजनीति है नरेंद्र मोदी की : राजद राजद प्रवक्ता डा अनवर आलम, मनीष यादव व प्रदेश महासचिव रेयाज अहमद, सुनील यादव, भाई सनोज, अरुण चंद्रवंशी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अवसरवादी राजनीति कर रही है. सत्त की भूखी भाजपा, पीडीपी की बाप-बेटी की सरकार के साथ सरकार में भागीदार बनकर अपनी कथनी और करनी में अंतर को प्रमाणित कर दिया.
किसानों की क्षति की भरपायी करे सरकार : राजद
पटना. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा है कि राज्य में असामयिक वर्षा के कारण किसानों की रबी फसल की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से किसानों की हुई क्षति का आकलन करते हुए प्रति कट्ठा एक हजार रुपये आर्थिक सहायता की मांग की है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement