हालांकि, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट युवती ने ही लिखा है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों व पुलिस ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री सान्या उर्फ डिंपल ने आरपीएम कॉलेज से इंटर की परीक्षा दी थी. शनिवार को उसकी परीक्षा खत्म हुई थी.
रविवार की सुबह उसने परिजनों के लिए खाना बनाया और सबको खिलाया. इसके बाद दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह कमरे में रस्सी का फंदा बना कर पंखे के हुक से झूल गयी. हालांकि, परिवार के सदस्यों ने जब ऐसा देखा, तो उसे नीचे उतारा और उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें तीनों को आत्महत्या के लिए जवाबदेह ठहराया है. पुलिस की मानें तो सुसाइड नोट में युवती ने यह भी लिखा है कि शादी का झांसा देकर इन लोगों ने शारीरिक संबंध भी बनाया और बाद में शादी से इनकार कर दिया, जबकि घर के लोग शादी के लिए दबाव डाल रहे थे. थानाध्यक्ष की मानें तो सुसाइड नोट लड़की ने ही लिखा है, इसकी जांच करायी जा रही है. इसके बाद कार्रवाई होगी. परिजनों के मुताबिक पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं.