पटना: एएनएम पूनम सिन्हा व उनके हेल्पर छोटू की हत्या करने की नीयत से जुटे दो अपराधियों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पूनम की क्लिनिक हवाई अड्डा थाने के जगदेव पथ मुसहरी में है. पकड़े गये अपराधियों में दीपक कुमार व किशोर कुमार हैं. दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो कारतूस, दो खोखा व दो डिब्बा सिगरेट बरामद किये. वहीं उनका साथी अजीत उर्फ कल्लू मौके से फरार हो गया. सभी जगदेव पथ मुसहरी व गरभूचक के रहनेवाले हैं.
हुई थी कहा-सुनी
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शनिवार की सुबह अजीत उर्फ कल्लू शराब के नशे में पूनम सिन्हा के क्लिनिक पर पहुंचा. किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हेल्पर छोटू से हो गयी. छोटू ने अजीत को डांट-फटकार कर क्लिनिक से भगा दिया. अजीत ने उसे जान से मारने की धमकी दी. घंटे भर बाद अजीत अपने दो साथी दीपक व किशोर के साथ पूनम की क्लिनिक पर पहुंचा.
संयोग से उस समय छोटू क्लिनिक में नहीं था. तीनों बाहर उसका इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को खबर मिल गयी. सूचना मिलते ही हवाई अड्डा थानाध्यक्ष जीडी मिश्र दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देखते ही अजीत फरार हो गया, जबकि दीपक व किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में बताया कि पहले छोटू की हत्या की योजना थी, पर साक्ष्य मिटाने के लिए पूनम को भी वे लोग मार देते. एसएसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.