Advertisement
गोवा के लिए पटना से अब सीधी फ्लाइट
इंडिगो की पटना-मुंबई फ्लाइट अब प्रतिदिन पटना : पटना से गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है. 17 मार्च से शुरू होनेवाली इंडिगो (फ्लाइट नंबर 6इ638 और फ्लाइट नंबर 6इ633) की फ्लाइट कोलकाता होते हुए गोवा पहुंचेगी. यह फ्लाइट हर दिन पटना से गोवा और गोवा से पटना आयेगी. इसके अलावा […]
इंडिगो की पटना-मुंबई फ्लाइट अब प्रतिदिन
पटना : पटना से गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है. 17 मार्च से शुरू होनेवाली इंडिगो (फ्लाइट नंबर 6इ638 और फ्लाइट नंबर 6इ633) की फ्लाइट कोलकाता होते हुए गोवा पहुंचेगी. यह फ्लाइट हर दिन पटना से गोवा और गोवा से पटना आयेगी. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट एक अप्रैल से शुरू होगी. जेट ऐयरवेज की फ्लाइट नंबर 9 डब्ल्यू 730 और 9 डब्ल्यू 731 में 148 सीटें होंगी. इंडिगो की एक फ्लाइट भी नियमित की गयी है.
पटना से मुंबई जानेवाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6इ167 का विस्तार किया गया हैं. यह पटना से मुंबई हर दिन दोपहर 3:15 बजे चलेगी और रांची होते हुए 6:45 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट से अब 14 फ्लाइटें नियमित रूप से चलेंगी. गोवा और दिल्ली की नयी फ्लाइटों में पटनावालों ने बुकिंग भी करवानी शुरू कर दी है. गरमी की छुट्टी को लेकर अभी से लोगों ने इसकी इंक्वायरी के साथ टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है.
ट्रैवेल एजेंट अखिलेश ने बताया कि 17 मार्च के पटना टू गोवा के लिए कई लोगों ने बुकिंग भी करवा ली है. खासकर बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों के कई ग्रुप ने टिकट की बुकिंग करायी है. उन्होंने बताया कि पटना से गोवा के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने से घूमनेवालों के लिए काफी अच्छा रहेगा. गरमी और जाड़े की छुट्टियों को लेकर इसकी शुरुआत की गयी है.
पटना से दो नयी फ्लाइटें
इंडिगो (नयी फ्लाइट)
सीटों की संख्या – 180
पटना टू गोवा (वाया कोलकाता) – 17 मार्च से शुरू होगी
पटना से गोवा – सुबह 10:25 में खुलेगी और 2:50 मिनट पर पहुंचेगी (फ्लाइट नंबर 6इ638)
गोवा से पटना – दोपहर 2:55 में खुलेगी और शाम 7:30 बजे शाम में पटना पहुंचेगी (फ्लाइट नंबर 6इ633)
कुल फेयर – 5,500
पटना से दिल्ली (नयी फ्लाइट)
जेट एयरवेज
सीटों की संख्या – 148
पटना टू दिल्ली – एक अप्रैल से शुरू होगी
पटना से दिल्ली – पटना से 4:30 बजे खुलेगी और 6.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी (फ्लाइट नंबर 9डब्ल्यू730)
– दिल्ली से पटना – 2.50 बजे खुलेगी और 4.05 बजे पटना पहुंचेगी (फ्लाइट नंबर 9डब्ल्यू731)
ये फ्लाइट होगी नियमित (रेगुलर)
इंडिगो – पटना से मुबंई वाया रांची
सीटों की संख्या – 180
पटना से मुबई – पहले यह सप्ताह में चार दिन जाती थी. अब यह हर दिन जायेगी
नियमित होने की तिथि – 11 मार्च से
पटना से मुबंई – 3:15 मिनट पर खुलेगी और 6:45 मिनट पर मुबंइ पहुंचेगी (फ्लाइट नंबर 6इ167)
मुबंई से पटना – 12:30 मिनट पर खुलेगी और 2:50 मिनट पर पटना पहुंचेगी (फ्लाइट नंबर 6इ167)
कोट
पटना से मुंबई की जो फ्लाइट हफ्ते में चार दिन जा रही थी, उसे नियमित कर दिया गया है. अब वह हर दिन जायेगी. वहीं, पटना से गोवा के लिए नयी फ्लाइट शुरू की जा रही है. पटना से गोवा के लिए हर दिन सुबह 10:30 बजे खुलेगी और 2:50 बजे पर गोवा पहुंचेगी. गोवा से भी हर दिन पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू की जा रही है. यह 17 मार्च से शुरू होगी.
रूपेश सिंह, मैनेजर, इंडिगो एयरवेज, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement