18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में हिम्मत नहीं नेताओं के होर्डिग्स हटाये

संवाददाता, पटनाराजधानी की सड़कों पर भाजपा व जदयू की ही होर्डिंग्स वार नहीं है, बल्कि निजी संस्था, शैक्षणिक संस्थान और दुकान भी अपने-अपने तरीके से होर्डिंग्स व बैनर लगाये हुए हैं. यानी जिसने जहां व जैसे चाहा बैनर टांग दिया. जबकि, पोस्टर लगाने या बैनर लटकाने के लिए निगम में निर्धारित राशि जमा करने के […]

संवाददाता, पटनाराजधानी की सड़कों पर भाजपा व जदयू की ही होर्डिंग्स वार नहीं है, बल्कि निजी संस्था, शैक्षणिक संस्थान और दुकान भी अपने-अपने तरीके से होर्डिंग्स व बैनर लगाये हुए हैं. यानी जिसने जहां व जैसे चाहा बैनर टांग दिया. जबकि, पोस्टर लगाने या बैनर लटकाने के लिए निगम में निर्धारित राशि जमा करने के बाद स्वीकृति लेनी पड़ती है. सड़कों पर टंगे होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर भले ही शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे हों और हादसे को बुलावा दे रहे हों, लेकिन नगर निगम में इन्हें हटाने की हिम्मत नहीं है. सिर पर मंडराता खतरा बेली रोड हो या बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, कदमकुआं, नाला रोड आदि सड़कों के ऊपर बैनर व होर्डिंग लटका दिख जायेगा. कई जगहों पर ये होर्डिंग अपने हवा में झूलते रहते हैं. इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. लेकिन, निगम का ध्यान इस ओर नहीं जाता है. पोल, पेड़, मंदिर, सड़क कुछ नहीं बख्शा सड़क डिवाइडर लगे विद्युत पोल हो या सड़क किनारे पेड़. इन पर एक नहीं, दो-दो, तीन-तीन बैनर लगे हुए हैं. डिवाइडर पर लगे बैनर सड़क के दोनों ओर फैला हुए हैं, जिससे यातायात प्रभावित होता है. इतना ही नहीं मंदिरों और मार्ग पट्टिकाओं को भी लोगों ने नहीं छोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें