11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मार्च से हड़ताल पर जायेंगे विद्युतकर्मी

संवाददाता,पटनाराज्य के तमाम विद्युतकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में 10 मार्च की सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. रविवार को विद्युत कामगार पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोरचा के राज्यस्तरीय कन्वेंशन में इसकी घोषणा की गयी. कन्वेंशन में सर्वसम्मति से घोषणा पत्र को पारित करते हुए यूनियन नेताओं ने […]

संवाददाता,पटनाराज्य के तमाम विद्युतकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में 10 मार्च की सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. रविवार को विद्युत कामगार पदाधिकारी अभियंता संयुक्त संघर्ष मोरचा के राज्यस्तरीय कन्वेंशन में इसकी घोषणा की गयी. कन्वेंशन में सर्वसम्मति से घोषणा पत्र को पारित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों की 30 सूत्री मांगों का समाधान तत्काल आपसी वार्ता के जरिये करे अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल से उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिए प्रबंधन तथा राज्य सरकार खुद जवाबदेह होगा. बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्क्स यूनियन के कार्यकारी महामंत्री रामेश्वर प्रसाद सिंह ने घोषणा कहा कि विद्युत कंपनियां विद्युतकर्मियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. प्रबंधन सितंबर 2013 में हुए समझौते व फरवरी 2014 में बनी सहमति का कार्यान्यवन नहीं कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें