पटना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने राजधानी में चलनेवाले ऑटो का किराया तय कर दिया है. नया किराया यात्रियों के लिए कहीं राहत, तो कहीं मुश्किलें पैदा करनेवाला होगा. कम दूरी की यात्र पर किराया पहले से थोड़ा कम, तो लंबी दूरी पर दोगुना लगेगा. ऑटो मेंस यूनियन ने संशोधित ऑटो किराये को त्रुटिपूर्ण व अव्यावहारिक बताते हुए इसे खारिज कर दिया है.
यूनियन ने ऑटोचालकों को बिना सुविधा मुहैया कराये ही कार्रवाई के निर्णय की भी निंदा की है. यूनियन ने परिवहन विभाग से इस पर पुनर्विचार करने की अपील की है. इधर, पटना जिला ऑटोचालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि सोमवार को इस मुद्दे पर सभी यूनियनों की संयुक्त बैठक बुलायी गयी है.
पटना: पटना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 1994 के बाद पहली बार सरकार ने पेट्रोल-डीजल ऑटो, विक्रम, मैजिक वाहन का किराया तय किया है. यात्रियों की क्षमता के मुताबिक रिजर्व ऑटो के लिए भी किमी के आधार पर किराया तय कर दिया गया है. परिवहन विभाग से मिले किराया व पथ निर्माण विभाग से मिली प्वाइंट की दूरी को मिला कर किराया तय किया गया.
अगले हफ्ते होगा लागू
उन्होंने बताया कि इसे अगले हफ्ते से लागू करने की योजना है. किराया लागू होने के बाद यात्रियों से अधिक राशि नहीं ली जा सकेगी. सभी ऑटो चालक सरकार के इस निर्णय का पालन करेंगे. आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी. उनका ऑटो परमिट रद्द किया जा सकेगा.
प्रस्ताव की अनदेखी
इधर, ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने बताया कि किराया निर्धारण से पूर्व परिवहन विभाग को दो बार प्रस्ताव दिया गया, मगर इसकी अनदेखी करते हुए त्रुटिपूर्ण व अव्यावहारिक किराया तय किया गया है. यह ऑटोचालकों व यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा करेगा. बैठक में विनय प्रसाद, मनोज कुमार प्रभाकर, प्रवीण सिंह, संतोष पासवान, कृष्णा शर्मा, चंदेश्वर प्रसाद, शिव राम चौधरी, राकेश शर्मा, गंगानाथ प्रसाद, कमलेश कुमार केसरी सहित कई ऑटोचालक मौजूद थे. उधर, पटना जिला ऑटो चालक संघ ने सोमवार को सभी यूनियनों की संयुक्त बैठक बुलायी गयी है, जिसमें इस पर कुछ निर्णय लिया जायेगा.