पटना सिटी: शनिवार की देर रात उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया व ट्रक में आग लगाने की कोशिश की. पुलिस व पब्लिक के बीच यह तकरार पूरी रात चलती रही. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल मामला यह है कि शनिवार की रात खाजेकलां थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ में मोगलपुरा के पास तीव्र गति से आ रहे ट्रक से कुचल कर अविनाश कुमार नाम के युवक की मौत हो गयी थी, जो मालसलामी थाना क्षेत्र के सावरचक हाता मुहल्ले का रहनेवाला था. यह घटना उस समय घटी, जब अविनाश अपनी बहन को लेकर कुम्हरार से घर लौट रहा था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को खदेड़ कर कन्या मंदिर के पास पकड़ा व चालक रामाशीष की धुनाई की थी. पिटाई से अधमरा हुए चालक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया है.
मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा था. आक्रोशित लोगों के हाथ से चालक को छुड़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर दूसरे थाना की गश्ती दल को भी बुलाया गया. इसके बाद हालात काबू हो सके. पुलिस ने मौके पर ही मंटू गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद व अजय कुमार को गिरफ्तार किया. इन पर पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा डालने व पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य आरोप लगाये हैं.
पुलिस घटना में नामजद बनाये गये आरोपित व अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, रविवार की सुबह कुछ देर के लिए लोगों ने शव को खाजेकलां थाना के पास सड़क पर रख कर नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष प्रेम सागर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को भी हिरासत में लिया गया है.