साथ ही 20 फरवरी से बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल क्षेत्र से भी कचरा उठाव का काम बंद करने की चेतावनी दी था. इससे आनन-फानन में नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को सभी उपकरण मालिकों को कार्यालय बुलाया. नगर आयुक्त ने उपकरण मालिकों को आश्वासन दिया कि तीन-चार माह की राशि का भुगतान कर दिया जा रहा है और राज्य सरकार से आवंटन प्राप्त होने के बाद शेष राशि का भुगतान किया जायेगा.
इस पर उपकरण मालिकों ने कहा कि 11 महीनों से काम कर रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं बांकीपुर व कंकड़बाग में चार माह से बकाया है. इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल नूतन राजधानी अंचल में 25 लाख, बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल में 12.5-12.5 लाख और पटना सिटी अंचल में 20 लाख राशि भुगतान के लिए स्वीकृति दी.