सिविल सजर्न डॉ के.के. मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू के संदेह पर भरती मरीज की रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट निगेटिव है और वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित नहीं है. उसे इलाज के बाद गुरुवार तक अस्पताल से छोड़ दिया जायेगा. मरीज की दूसरी अन्य जांच की रिपोर्ट आयी है,जो नॉर्मल है.
इधर, अस्पताल प्रशासन ने स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज के भरती की तैयारी भी शुरू कर दी है. अस्पताल अधीक्षक संतोष कुमार, उपाधीक्षक डॉ नृपेंद्र कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक डॉ धर्मेद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ आफताब आलम संक्रामक रोग अस्पताल पहुंचे और सुविधा बढ़ाने, वेंटिलेंटर व मॉनीटर लगाने व अलग बाथरूम व वार्ड की व्यवस्था करने पर विचार-विमर्श किया. मरीज बी टेक की पढ़ाई जयपुर में करता था.जनवरी के अंत में खांसी, सर्दी व बुखार हुआ था, जो ठीक नहीं हो रहा था. इसके बाद वह घर सीवान आ गया.