Advertisement
रेगुलेटर से जानें सिलिंडर में कितनी बची है गैस
पटना: अब घरों में अचानक गैस खत्म होने की चिंता से लोगों को निजात मिलेगी. वे समय रहते गैस की बुकिंग करा सकेंगे. एचपी गैस ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर लाया है, जो यह बतायेगा कि आपके सिलिंडर में कितनी गैस बची है. मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर में एक घड़ीनुमा मीटर लगा होगा. इसका […]
पटना: अब घरों में अचानक गैस खत्म होने की चिंता से लोगों को निजात मिलेगी. वे समय रहते गैस की बुकिंग करा सकेंगे. एचपी गैस ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर लाया है, जो यह बतायेगा कि आपके सिलिंडर में कितनी गैस बची है.
मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर में एक घड़ीनुमा मीटर लगा होगा. इसका डायल तीन रंग में बंटा है. जो हरा, पीला व लाल रंग में है. सिलेंडर में जब पूरी गैस होगी, तो मीटर की सूई डायल के हरे रंग वाले भाग पर रहेगी. सिलेंडर में तीन फीसदी गैस होने पर मीटर की सूई पीले रंग वाली हिस्से पर आ जायेगी. गैस खत्म होने की स्थिति में मीटर की सूई लाल रंग वाले हिस्से पर आ जायेगी.
पुराना लेकर मिलेगा नया
मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर लेना अनिवार्य नहीं होगा. जिन गैस उपभोक्ताओं को यह रेगुलेटर की आवश्यकता है. उनको इसके लिए अपने एजेंसी में जाकर ऑर्डर करना होगा. ऑर्डर पर यह रेगुलेटर उपलब्ध कराया जायेगा. सामान्य रेगुलेटर के लिए सिक्योरिटी डिपोजिट 150 रुपये है, जबकि मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर के लिए सिक्युरिटी डिपोजिट 450 रुपये देनी होगी.
गैस लीक से पहले हो जायेगा लॉक
मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर को इस प्रकार का बनाया गया है कि गैस लीक शुरू होने के तुरंत ही रेगुलेटर ऑटोमेटिक लॉक हो जायेगा. बच्चे किसी प्रकार की छेड़खानी न करें, इसके लिए विशेष तौर से चाइल्ड लॉक लगाया गया है. सिलेंडर से गैस लीक होने के खतरे को टालने के लिए एक ऑटो लॉक भी लगाया गया है. गृहिणी खुशबू कुमारी ने बताया कि इस रेगुलेटर से काफी लाभ होगा. सिलिंडर खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी.
जो भी गैस उपभोक्ता मल्टीफंक्शनल रेगुलेटर चाहते हैं, उन्हें अपने गैस एजेंसी में जाकर ऑर्डर देना होगा. यह रेगुलेटर बतायेगा कि आपके सिलिंडर में कितनी गैस बची है.
कुंदन कुमार, सेल्स ऑफिसर, एचपी गैस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement