18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीख मांगता है, इसलिए नहीं मिलेगी पेंशन

मुखिया व पंचायत सेवक ने बीपीएल सूची काटा नामफोटो न. 16 – डीएम के पास पहंुचा नेत्रहीन अपने परिवार के साथ.संवाददाता, गोपालगंज साहब! इस अंधे भिखारी को सहारा कौन देगा? बीडीओ साहब कहते हैं कि पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा. मुखिया और पंचायत सेवक ने बीपीएल सूची से नाम ही हटा दिया. गुनाह सिर्फ […]

मुखिया व पंचायत सेवक ने बीपीएल सूची काटा नामफोटो न. 16 – डीएम के पास पहंुचा नेत्रहीन अपने परिवार के साथ.संवाददाता, गोपालगंज साहब! इस अंधे भिखारी को सहारा कौन देगा? बीडीओ साहब कहते हैं कि पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा. मुखिया और पंचायत सेवक ने बीपीएल सूची से नाम ही हटा दिया. गुनाह सिर्फ इतना है कि मैं रोटी के लिए भीख मांगता हूं. घर नहीं रहने की बात कह कर सरकारी लाभ से वंचित कर दिया गया. समाहरणालय में डीएम कृष्ण मोहन के पास अपनी विकलांग पत्नी के साथ आया नेत्रहीन एकडेरवां गांव निवासी ग्यासुद्दीन फफक पड़ा. आंख से अंधा और पत्नी के विकलांग होने के कारण उसे कहीं रोजगार भी नहीं मिलता. दो मासूम बच्चे हैं. मासूम बच्चों के पेट भरने के लिए रोटी की तलाश में दिन भर ट्रेनों में भीख मांगता है. शाम को घर आने पर एक वक्त की रोटी नसीब हो पाती है. दूसरे वक्त के लिए फिर से भीख मांगने जाना पड़ता है. पहले बीपीएल सूची में नाम था. सस्ती दर पर अनाज मिल जाते थे. लेकिन, कुछ महीने पूर्व मुखिया और पंचायत सेवक द्वारा नाम काट दिया गया. बीडीओ (सदर) के पास बीपीएल सूची में नाम जोड़वाने के लिए गुहार लगायी, लेकिन साहब ने कहा कि गांव में हमलोग नहीं रहते हैं. इसलिए बीपीएल सूची में नाम और पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा. दर-दर की ठोकरें खाने के बाद जिलाधिकारी के पास पीडि़त परिवार गुहार लगाने पहुंचा था. डीएम ने पीडि़त से मिल कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. होगी मामले की जांच : डीएम विकलांग दंपती का किस परिस्थिति में बीपीएल सूची से नाम काटा गया, इसकी जांच करायी जायेगी. पीडि़त परिवार को हर हाल में सरकारी लाभ मिलेगा.कृष्ण मोहन, डीएम, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें