पटना: छात्र संघ के लगातार प्रयासों के बावजूद छात्र हित के सवालों पर विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक कुछ खास नहीं कर पाया है. छात्रों की सुरक्षा, हॉस्टलों में सुविधा की बहाली का मुद्दा और पटना विवि को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए कारगर पहल नहीं हो पा रही है. जल्द ही इन सवालों पर कारगर पहल नहीं हुई, तो छात्र संघ आंदोलन तेज करेगा.
मंगलवार को सायंस कॉलेज में छात्र दरबार के दौरान वक्ताओं ने इन बातों पर चर्चा की. हालांकि काफी देर तक कॉलेज परिसर में हुयी मारपीट का मामला भी छाया रहा.
अध्यक्षता छात्र संघ अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने कुलपति से जल्द ही एक विश्वविद्यालय की एक टीम गठित करने की मांग की, जो केंद्रीय विवि के दज्रे के लिए मुख्यमंत्री, राज्यपाल और राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी. टीम में पूर्ववर्ती छात्र, जनप्रतिनिधि, विवि प्रशासन के लोग और छात्र संघ के सदस्यों को शामिल करने की मांग की. कुलपति डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक बुलाकर छात्रों की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा जायेगा. मौके पर अभिषेक गुप्ता, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, विवेकानंद, दिग्विजय, विश्वजीत, बिट्टू, राहुल आदि उपस्थित थे.