21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत पर छूट रहे अपराधियों पर रखें नजर : आइजी

पटना: आइजी एके आंबेडकर ने शनिवार को सभी एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें शहर में हो रही लूट-डकैती पर लगाम लगाने के निर्देश दिये गये. रात्रि गश्त, वाहनों की चेकिंग तथा पेडिंग केस के खुलासे में तेजी लाने को कहा गया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के वाट्स एप नंबर से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के जोड़े […]

पटना: आइजी एके आंबेडकर ने शनिवार को सभी एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें शहर में हो रही लूट-डकैती पर लगाम लगाने के निर्देश दिये गये. रात्रि गश्त, वाहनों की चेकिंग तथा पेडिंग केस के खुलासे में तेजी लाने को कहा गया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के वाट्स एप नंबर से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के जोड़े जाने पर भी बल दिया. बैठक में जाम की सूचना फ्लैश करने के लिए मुख्य चौराहों पर जल्द इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
हाल के दिनों में राजधानी में हुई लूट व डकैती की घटना को आइजी ने गंभीरता से लिया है. दिनदहाड़े हो रही घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये गये हैं. अपराधियों की जेल से ही मॉनीटरिंग करने की बात कही गयी है. कौन-सा नामचीन अपराधी जेल में है और कब किसकी जमानत हो रही है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जिन पेशेवर अपराधियों को जमानत मिलती है उनकी निगरानी की जाये. उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाये जायें.
पैट्रोलिंग पार्टी का लोकेशन जानेंगे एसपी : आइजी ने रात्रि गश्त की निगरानी की जाने की बात कही है. उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह रोटेशन तैयार कर सिटी एसपी से रात्रि गश्त में जुटी पैट्रोलिंग पार्टी का लोकेशन लें. एसपी द्वारा इसकी निगरानी किये जाने से गश्त ठीक ढंग से होने की संभावना जाहिर की गयी है.
ट्रैफिक सुधारने पर भी जोर : राजधानी की ट्रैफिक सुधारने के लिए ट्रैफिक एसपी को कई निर्देश दिये गये. लोगों को अचानक लगनेवाले जाम की सूचना देने के लिए जल्द इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाये जाने की बात कही. इसके लिए शहर में जगहों को चिह्न्ति करने के निर्देश दिये गये हैं.
एफआइआर कियोस्क मशीन पर चर्चा : एफआइआर कियोस्क मशीन लगाये जाने के मुद्दे पर बैठक में चर्चा हुई. लेकिन इसके लिए जगह चिह्न्ति नहीं हो सकी है. बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि अभी यह प्राइमरी स्टेज पर है. इस मशीन को सार्वजनिक पैलेस पर लगाया जाना है, लेकिन जब तक जगह नहीं मिलती है, तब तक इसे नहीं लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें