वहीं, शिक्षा मंत्री ने भी मुख्यमंत्री से खुले मंच से कहा कि जब भगवान ने ताकत दी है, तो मुट्ठी खोल दें. इधर, शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें,तो इसका फॉमरूला तैयार हो रहा है.
इसके तहत विभाग दो स्लॉट तैयार कर रहा है. एक प्रारंभिक स्कूल (क्लास एक से आठ) के शिक्षकों 20-22 हजार रुपये का स्लॉट होगा, जबकि दूसरा हाइ व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के लिए 23-25 हजार रुपये का स्लॉट होगा. इसमें वरीयता के आधार पर वेतनमान की राशि का निर्धारण किया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित के वेतन की राशि में भी अंतर होगी. सूत्रों की मानें, तो इस प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी भी मिलने की पूरी संभावना है.