23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छाया पत्रकारिता के जनक थे किशन :मोदी

पटना: रामजी मिश्र मनोहर मीडिया फाउंडेशन ने अग्रणी छाया पत्रकार कृष्ण मुरारी किशन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार फोटोग्राफी में नवीनतम तकनीक का प्रयोग कृष्ण मुरारी किशन ने किया था. वह छाया […]

पटना: रामजी मिश्र मनोहर मीडिया फाउंडेशन ने अग्रणी छाया पत्रकार कृष्ण मुरारी किशन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार फोटोग्राफी में नवीनतम तकनीक का प्रयोग कृष्ण मुरारी किशन ने किया था.

वह छाया पत्रकारिता के जनक थे. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि कृष्ण मुरारी किशन के तमाम चित्रों का संकलन प्रकाशित करें. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि देश-विदेश के पत्र-पत्रिकाओं में उनके असंख्य चित्र प्रकाशित हुए, जिससे बिहार का गौरव वर्धन हुआ. विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि उनका फोटो खींचने का अलग अंदाज था.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि कृष्ण मुरारी किशन के निधन से फोटो पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जेपी की संपूर्ण क्रांति के दौरान जान की परवाह किये बिना लाठी-गोली के बीच जीवंत तसवीर खींची थी. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी साह ने केंद्र सरकार से कृष्ण मुरारी किशन को पद्मश्री से सम्मानित करने की मांग की .

है. समर्थन चैंबर के पूर्व अध्यक्ष युगेश्वर पांडेय ने किया. मंच का संचालन फाउंडेशन के सचिव प्रदीप जैन ने किया. मौके पर पटना जैन संघ के अध्यक्ष तन्सुख लाल बैठा, बीआइए के मनीष तिवारी, बिहार ललित कला अकादमी के वीरेंद्र कुमार सिंह व फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र व फाउंडेशन के न्यासी पंकज वत्सल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें