– लोगों ने शोर मचाया, तो गश्ती पुलिस ने दोनों को भेजा जेल – सिटी राइड बस के अंदर जबरन खींच कर ले गये थे महिला को- कोतवाली थाने के हार्डिंग पार्क इलाके में देर रात हुई घटना संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के हार्डिंग पार्क इलाके में मंगलवार की देर रात सिटी राइड बस के चालक व खलासी ने 45 वर्षीया गूंगी महिला को जबरन सड़क से खींच कर गाड़ी के अंदर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान महिला उसका विरोध करती रही. चालक व खलासी द्वारा ऐसा करते देख स्थानीय झोंपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों ने हो-हल्ला मचाया. शोर सुन कर आर ब्लॉक व जीपीओ गोलंबर की गश्ती टीमें तुरंत वहां पहुंच गयीं और चालक विजयेंद्र (डुमरी, धनरूआ) व खलासी संजय कुमार (पारस बीघा, जहानाबाद) को पकड़ लिया. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है. महिला को पुलिस ने एनजीओ को सौंप दिया है और दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.सुनसान रात का उठाया फायदा चालक व खलासी हार्डिंग पार्क के निकट अपनी गाड़ी लगा कर खड़े थे. वे दोनों नशे में धुत थे. इसी दौरान उक्त महिला उधर से गुजरी. उन दोनों ने पहले उससे बात की, जिससे यह जानकारी मिल गयी कि वह गूंगी है. इसके बाद दोनों ने महिला को जबरन खींचते हुए अपनी बस के अंदर ले गये, लेकिन उस समय झोंपड़पट्टी में रहनेवाले लोग सोये नहीं थे और मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने शोर मचा दिया.
BREAKING NEWS
गूंगी महिला से चालक-खलासी ने बस के अंदर किया दुष्कर्म का प्रयास
– लोगों ने शोर मचाया, तो गश्ती पुलिस ने दोनों को भेजा जेल – सिटी राइड बस के अंदर जबरन खींच कर ले गये थे महिला को- कोतवाली थाने के हार्डिंग पार्क इलाके में देर रात हुई घटना संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के हार्डिंग पार्क इलाके में मंगलवार की देर रात सिटी राइड बस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement