पटना: विद्युत इंजीनियरों ने बिजली कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उसके विरोध में एकजुटता दिखायी है. रविवार को पावर इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन (पेसा) की कार्यसमिति बैठक हुई.
इस बैठक में शीर्ष प्रबंधन में व्याप्त कुसंस्कृति, गाली-गलौज एवं नैतिक मूल्यों पर प्रहार की भर्त्सना की गयी. इंजीनियरों ने निर्णय लिया कि इस असंवैधानिक आचरण का सख्त विरोध किया जायेगा. बैठक में जेसा, श्रमिक संघ, प्रोग्रेसिव यूनियन, बिजली मजदूर यूनियन, पावर वर्कर यूनियन, तकनीकी कामगार यूनियन, इलेक्ट्रिक सप्लाइ वर्कर यूनियन, पेंशनर समाज, अनुबंधित कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. पेसा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष जेपीएन सिंह, सचिव अश्विनी कुमार, निराला, बीएल यादव, भोलानाथ सिंह, उदय शंकर, रामचंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, सुधीर सिन्हा आदि ने अपने विचार रखे. 25 अगस्त को पुन: बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया.