– जागरूकता को लेकर जन शिक्षा निदेशालय ने बनायी टीमसंवाददाता,पटनासंगीत और नृत्य के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. शिक्षा और उसके अधिकार की जानकारी अब गांव-गांव जाकर दी जायेगी. इसके लिए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जन शिक्षा निदेशालय महादलित,अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत प्रदेश में ‘साक्षरता एवं समावेशी विकास ‘ के लिए सांस्कृतिक कारवां का आयोजन करेगा. शुरुआत 28 फरवरी को विज्ञान दिवस पर होगी. कलाकारों को ट्रेनिंग लिए 77 टीम बनायी गयी है. हर टीम में 12 कलाकार हैं. चार महिला और आठ पुरुष कलाकार प्रतिदिन तीन पंचायतों में लोगों को जागरूक करेंगे. इसमें शिक्षा,भोजन,सूचना व मौलिक अधिकारों की जानकारी देंगे. साथ ही शिक्षा क्यों जरूरी है. स्कूली शिक्षा पर जोर देने व लैंगिक समानता विषय पर कलाकार नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देंगे. जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक मोहम्मद गालिब ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ के बजट से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है. इसके लिए कलाकारों को ड्रेस व पोस्टर मुहैया कराये गये हैं. लोगों को शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों से जोड़ा जाना है.
संगीत व नृत्य के जरिये लोगों को बतायेंगे शिक्षा का अधिकार
– जागरूकता को लेकर जन शिक्षा निदेशालय ने बनायी टीमसंवाददाता,पटनासंगीत और नृत्य के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. शिक्षा और उसके अधिकार की जानकारी अब गांव-गांव जाकर दी जायेगी. इसके लिए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जन शिक्षा निदेशालय महादलित,अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत प्रदेश में ‘साक्षरता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement