– निदा आमना अहमद और कुमारी तूलिका बिहार जोन से -करीब 30 जोन के बीच हुई प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ पटना ऑल इंडिया एसे राइटिंग कंपीटीशन में मगध महिला कॉलेज की भूगोल विभाग की सेंकेंड इयर दो छात्राओं निदा आमना अहमद और कुमारी तूलिका को विजेता घोषित किया गया. यह एसे कंपीटीशन श्री रामचंद्र मिशन द्वारा आयोजित किया गया था. इन दोनों छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. इन्हें यह पुरस्कार 8 फरवरी को दिया गया. इस प्रतियोगिता में मगध महिला कॉलेज की छह लड़कियों का चयन हुआ था, जिसमें ये दोनों छात्राएं विजेता हुईं. मुख्य अतिथि विजय प्रकाश ने छात्राओं को प्राइज दिये. छात्राओं का कहना था कि जीतने के बाद एक अलग-सी खुशी का एहसास हो रहा है. कॉलेज में ऐसे कार्यक्रम होने से पढ़ाई के अलावा कुछ करने का अनुभव प्राप्त होता है. कॉलेज की आभारी हूं कि इतना अच्छा प्लेटफार्म मिला.करीब 30 जोन में आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता की प्रकिया जुलाई 2014 में शुरू हुई थी, और अगस्त महीने में फॉर्म भरा गया था, जिसका रिजल्ट 8 फरवरी 2015 को दिया गया. प्रतियोगिता हिंदी और अंगरेजी दोनों भाषाओं में ली गयी थी. अंगरेजी निबंध का विषय था-टू बी ट्रूथफुल इज टू बी ह्यूमेन और हिंदी निबंध का विषय था-सत्यनिष्ठ होना ही मानवीय होना है. निबंध की शब्द सीमा 1000 शब्द थी.
BREAKING NEWS
निदा और तूलिका घोषित हुई विजेता
– निदा आमना अहमद और कुमारी तूलिका बिहार जोन से -करीब 30 जोन के बीच हुई प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ पटना ऑल इंडिया एसे राइटिंग कंपीटीशन में मगध महिला कॉलेज की भूगोल विभाग की सेंकेंड इयर दो छात्राओं निदा आमना अहमद और कुमारी तूलिका को विजेता घोषित किया गया. यह एसे कंपीटीशन श्री रामचंद्र मिशन द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement