21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में व्यवसायी से ढाई किलो चांदी व ढाई लाख नकदी लूटी

फतुहा: इस्लामपुर-राजेंद्रनगर-हटिया एक्सप्रेस से पटना आ रहे नालंदा के सर्राफा व्यवसायी से अपराधियों ने फतुहा में हथियार के बल पर ढाई किलो चांदी व ढाई लाख रुपये लूट लिये. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये ढाई […]

फतुहा: इस्लामपुर-राजेंद्रनगर-हटिया एक्सप्रेस से पटना आ रहे नालंदा के सर्राफा व्यवसायी से अपराधियों ने फतुहा में हथियार के बल पर ढाई किलो चांदी व ढाई लाख रुपये लूट लिये. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये ढाई लाख रुपये में से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद कर लिया. इसकी जानकारी अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि लूटे गये जेवरात की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
व्यवसायी को भी ट्रेन से उतारा और कुछ दूर ले जाकर छोड़ा : जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के तेल्हाड़ा बाजार स्थित मां गायत्री ज्वेलर्स के मालिक विजय कुमार वर्मा मंगलवार की दोपहर इस्लामपुर-राजेंद्र नगर-हटिया एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए एकंगरसराय में सवार हुए. इनके पास एक काले बैग में ढाई किलोग्राम चांदी और ढाई लाख रुपये थे. गाड़ी दनियावां बाजार हॉल्ट से खुलने के बाद जैसे ही मछरियावां हॉल्ट के पास पहुंची कि ट्रेन में ही सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी को कब्जे में ले लिया और उनसे जेवरात व रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद ट्रेन का वैक्यूम कर सभी अपराधियों ने व्यवसायी को भी उतार लिया, पर कुछ दूर जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया.

इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने मामले की जानकारी परिजनों और फतुहा व दनियावां पुलिस दी. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और घटना में शामिल चार अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से ठेगुआ, चौड़ा गांव, बलुआखंधा के पास से पकड़ लिया. गिरफ्तार चारों अपराधियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. श्री वर्मा ने बताया कि सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. कुछ अपराधी उन्हें जान मारने की भी बात आपस में कर रहे थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल अपराधी कुख्यात लुटेरे हैं और सभी बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाने के निवासी बताये जाते हैं. इनकी पहचान विपिन कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार व विजय कुमार के रूप में की गयी है.

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार की रात आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस में करीब 10 हथियारबंद डकैतों ने डाका डाला था. बाढ़ व अथमलगोला स्टेशनों के बीच करीब ढाई दर्जन यात्रियों से लूटपाट करने के बाद अपराधी वैक्यूम काट कर ट्रेन से उतर गये. अपराधी करीब 30 मिनट तक एसी वन कोच में मौजूद रहे. इस दौरान 15 सूटकेश, बैग व अन्य सामान लेकर भाग गये. लुटनेवालों में दो विदेशी यात्री भी शामिल हैं. ट्रेन के पटना पहुंचने पर एफआइआर दर्ज करायी गयी और फिर अनुसंधान के लिए बख्तियारपुर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें