महाचंद्र प्रसाद सिंह कैबिनेट की बैठक से रहे अनुपस्थितसंवाददाता,पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की. इस कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी को उत्सुकता थी. आखिर संख्या में छोटे कैबिनेट के द्वारा क्या-क्या बड़ा फैसला लिया जा रहा है. कैबिनेट की बैठक में सरकार के आठ मंत्रियों में सात मंत्री उपस्थित हुए. पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह अनुपस्थित रहे. बैठक शाम चार बजे आयोजित की गयी. मुख्यमंत्री समय पर आ गये. उनके साथ शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल, नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री विनय बिहारी बैठक में शामिल होने पहुंचे. इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह व विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री शाहिद अली खान भी थे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह 4.24 बजे पहुंचे और 4.27 बजे मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट हॉल में प्रवेश कर गये. करीब एक घंटा 23 मिनट तक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल निकले. 6.19 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट हॉल से निकल कर अपने चैंबर में पहुंच गये. वहां 10 मिनट तक बैठने के बाद वह सचिवालय से निकल गये. यह दृश्य देखने के लिए मीडिया के लोगों में गहमागहमी तो बनी रही, साथ ही सचिवालय के कई विभागों के कर्मचारी जो अपने चैंबर से नहीं निकलते थे, सभी कैबिनेट सभागार तक आ जमे थे.
BREAKING NEWS
सिर्फ सात मंत्रियों के साथ मांझी ने की कैबिनेट की बैठक-सं
महाचंद्र प्रसाद सिंह कैबिनेट की बैठक से रहे अनुपस्थितसंवाददाता,पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की. इस कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी को उत्सुकता थी. आखिर संख्या में छोटे कैबिनेट के द्वारा क्या-क्या बड़ा फैसला लिया जा रहा है. कैबिनेट की बैठक में सरकार के आठ मंत्रियों में सात मंत्री उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement