चार गिरफ्तार, भेजी गयीं जेलसंवाददाता, पटना यात्रियों की भीड़ का फायदा उठा कर रेलवे परिसर से सामान चोरी करनेवाले महिला गिरोह की तीन सदस्यों को बच्चे के साथ जीआरपी ने सोमवार को पटना जंकशन पर पकड़ा. उनकी निशानदेही पर तीन बैग भी बरामद हुए. चारों पश्चिम बंगाल के हनुमान चढ़ाई नगर की रहनेवाली हैं और एक ही परिवार के हैं. जीआरपी थाना इंस्पेक्टर संजय पांडे ने बताया कि कस्तूरिया पासी (25), दुलारी पासी (15), लाली पासी (15) और अंशु (10) दानापुर-टाटा एक्सप्रेस में एक यात्री का बैग चोरी कर रही थीं. यात्री ने शिकायत की और मौके पर पहुंच कर रेल पुलिस ने चारों को पकड़ा. चारों को जेल भेज दिया गया है.कभी मोजा बेचने, तो कभी भीख मांगने के बहाने चोरी : जीआरपी को दिये बयान में आरोपित महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पटना जंकशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल के अलावा दूसरे प्रदेश कोलकाता, मुगलसराय, रांची आदि जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. दुलारी पासी ने कहा कि वह अपनी बेटी लाली को मोजा और रूमाल बेचने के लिए देती थी. बेचने के दौरान जैसे ही मौका मिलता था, यात्रियों का सामान गायब कर देती थी. इतना ही नहीं, चलती ट्रेन में दुलारी गोद में एक साल का बच्चा लेकर भीख मांगती थी. यात्रियों की पलक झपकते ही वह बैग को आसानी से पार कर देती थी. पूछताछ में उसने बताया कि पश्चिम बंगाल में जहां उसका गांव है, उस गांव की आधी आबादी चोरी करने काम करती है.
BREAKING NEWS
रेल यात्रियों का बैग उड़ानेवाली महिला गिरोह का खुलासा
चार गिरफ्तार, भेजी गयीं जेलसंवाददाता, पटना यात्रियों की भीड़ का फायदा उठा कर रेलवे परिसर से सामान चोरी करनेवाले महिला गिरोह की तीन सदस्यों को बच्चे के साथ जीआरपी ने सोमवार को पटना जंकशन पर पकड़ा. उनकी निशानदेही पर तीन बैग भी बरामद हुए. चारों पश्चिम बंगाल के हनुमान चढ़ाई नगर की रहनेवाली हैं और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement