वाहन मालिकों को घटना की जानकारी रविवार की अहले सुबह हुई, जब वे सोकर उठे. इस संबंध में उन लोगों ने कदमकुआं थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जिन गाड़ियों के शीशे तोड़े गये हैं, उनमें दो ऑल्टो, एक बीट व एक सफारी शामिल है. एक ऑल्टो अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा व बीट उनके भाई की है. जबकि दो अन्य गाड़ियां उनके पड़ोसी की हैं. अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि वे लोग प्रति दिन घर के बाहर ही गाड़ी लगाते हैं.