18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल ने परीक्षा से जुड़े सभी काम रोके

पटना: शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कोटि के कुल 687 पदों पर विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. इसके अलावा 20 फरवरी, 2013 को उच्च न्यायालय से भी 248 एडहॉक कर्मचारियों केॅ लिए आदेश प्राप्त हो चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियम, 1963 के अध्याय-1 की धारा-9 ए के अनुसार समिति के […]

पटना: शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कोटि के कुल 687 पदों पर विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. इसके अलावा 20 फरवरी, 2013 को उच्च न्यायालय से भी 248 एडहॉक कर्मचारियों केॅ लिए आदेश प्राप्त हो चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियम, 1963 के अध्याय-1 की धारा-9 ए के अनुसार समिति के अध्यक्ष एडहॉक कर्मचारियों के नियमित करने का फैसला अपने स्तर से ले सकते हैं. लेकिन अभी तक समिति की ओर से ऐसा निर्णय नहीं लिया जा सका है. एडहॉक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अडिग है. वहीं समिति इस ओर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है. इसका खामियाजा आनेवाले दिनों में इंटर के परीक्षार्थी को भुगतना पड़ सकता है.
शनिवार और रविवार होने के कारण एडमिट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय नहीं जा सका. इस कारण एडमिट कार्ड बांटा नहीं जा सकता है. इंटर की परीक्षा को लेकर भी अब संशय बनने लगा है. समिति सरकार पर थोप रही है कि निर्णय सरकार ही लेगी.
अध्यक्ष से आज होगी बातचीत : शनिवार को भी इंटर काउंसिल में इंतजार करने के बाद वार्ता पर नहीं बुलाने पर कर्मचारी अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से मिलने गये. कर्मचारियों की बातों को सुनने के बाद रविवार को 11.30 बजे अध्यक्ष ने कर्मचारियों को बातचीत करने के लिए बुलाया है. एडहॉक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि नियमित कर्मचारियों की तरह एडहॉक कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के साथ सारी सुविधाएं दी जाएं. अगर पद के अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी करने में एक दो महीने भी लगेंगे, तो हम इंतजार करेंगे. छात्र हित में हम अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे. लेकिन इसका लिखित आश्वासन समिति की ओर से हमें मिले.
एडमिट कार्ड नहीं भेजे गये आज : शनिवार को एडमिट कार्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जाना था. लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण यह नहीं जा पाया. सूत्रों के मुताबिक एडमिट कार्ड को पहले छांटा जाता है, क्योंकि जो भी स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन फार्म भरते हैं, उनके एडमिट कार्ड बन कर आते हैं. ऐसे में जो स्टूडेंट्स परीक्षा फार्म भरते हैं, उन्हीं के एडमिट कार्ड को भेजा जाता है. बांकी के एडमिट कार्ड रोक लिये जाते हैं. एडमिट कार्ड छांटने का काम यहीं कर्मचारी करते हैं. इसके अलावा परीक्षा संबंधी दूसरे काम भी जिलावार इन्हीं कर्मचारियों के जिम्मे होता है.
हम कोशिश कर रहे हैं कि कर्मचारी हड़ताल वापस ले ले. शनिवार को बातें हुई हैं. उनकी बातों पर एक दो महीने में निदान कर दिया जायेगा. हड़ताल जब तक नहीं टूटेगी तब तक एडमिट कार्ड नहीं भेजा जा सकेगा.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह
अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें