फोटो जेपी — हाउ टू विन पुस्तक का विमोचनसंवाददाता,पटना बिहार सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अभय शेखर प्रसाद ने कहा कि पठन-पाठन में लोगों की रुचि बढ़ रही है. पाठकों में अब इ-बुक्स का भी चलन बढ़ रहा है. वह रवींद्र भवन में डाक विभाग के सहायक निदेशक (पर्सनल) यूसी प्रसाद की पुस्तक हाउ टू विन के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पुस्तक में पर्सनालिटी डेवलप करने के उपाय बताये गये हैं. लोग अपने पर्सनालिटी को ठीक कर सफल हो सकते हैं. यह पुस्तक काफी लाभप्रद होगा. सहायक निदेशक यूसी प्रसाद ने कहा कि उम्मीद है कि पुस्तक लोगों के जीवन में सुख,शांति व समृद्धि प्राप्त करने में मदद करेगी. पुस्तक की कीमत 126 रुपये है. पुस्तक में 31 चैप्टर व 60 पृष्ठ हैं. मौके पर पूर्व प्रधान सचिव आरयू सिंह, निदेशक डाक सेवा एस.कुमार व निदेशक (पोस्टल सर्विस) परिमल सिन्हा उपस्थित थे. साथ ही जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर नरसिंह महतो व पेट रोग विशेषज्ञ डॉ बीके अग्रवाल मौजूद थे.
इ-बुक्स का बढ़ रहा चलन : सीपीएमजी,सं
फोटो जेपी — हाउ टू विन पुस्तक का विमोचनसंवाददाता,पटना बिहार सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अभय शेखर प्रसाद ने कहा कि पठन-पाठन में लोगों की रुचि बढ़ रही है. पाठकों में अब इ-बुक्स का भी चलन बढ़ रहा है. वह रवींद्र भवन में डाक विभाग के सहायक निदेशक (पर्सनल) यूसी प्रसाद की पुस्तक हाउ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement