संवाददाता, पटना1999 बैच के दो आइएएस अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान (सचिव रैंक) में प्रोन्नति दी गयी है. इसमें नि:शक्तता आयुक्त खुर्शीद आलम और मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हैं. मिथिलेश कुमार सिंह को राजस्व पर्षद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा बिप्रसे के पांच पदाधिकारियों को उप-सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी है. इसमें राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव मिथिलेश साहू, उद्योग विभाग के उप सचिव रंजीत कुमार, गृह विभाग के उप सचिव उमाशंकर राय, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन (जिला ग्रामीण विकास अभिकरण) निदेशक अवधेश राम और गोपालगंज के वरीय उप समाहर्ता परमानंद साह शामिल हैं.सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को बिप्रसे के विभिन्न अनुमंडलों में तैनात 44 एसडीओ का तबादला कर दिया है. इन्हें अधिकांश पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों में वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है, जबकि कुछ को दूसरे अनुमंडल का एसडीओ, तो कुछ को विभागों में ओएसडी बनाया गया है.
दो आइएएस व पांच बिप्रसे के अधिकारियों को प्रोन्नति, 44 का तबादला
संवाददाता, पटना1999 बैच के दो आइएएस अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान (सचिव रैंक) में प्रोन्नति दी गयी है. इसमें नि:शक्तता आयुक्त खुर्शीद आलम और मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हैं. मिथिलेश कुमार सिंह को राजस्व पर्षद के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement