— मार्च तक शिविर के लिए 54 लाख रुपये करने हैं खर्चसंवाददाता,पटना बिहार में युवकों को रोजगार के अवसर देने और प्रशिक्षित करने की उद्योग विभाग बड़ी-बड़ी योजनाएं तो चला रहा है, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जिलों में जागरूकता शिविर नहीं लगाये जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार सूबे के 16 जिले इस मोरचे पर फिसड्डी रहे हैं. खास बात यह है कि जागरूकता शिविर नहीं लगाने वाले जिले शिविर लगाने के नाम पर उद्योग विभाग से राशि मांगने में भी पीछे नहीं हैं. बिना शिविर लगाये राशि भुगतान की मांग करने वाले जिला उद्योग पदाधिकारियों को उद्योग विभाग के निदेशक आर लक्ष्मणन ने निर्देश दिया है कि बिना जागरूकता शिविर लगाये या खर्च का बिल दिये कोई राशि नहीं मिलेगी. जागरूकता शिविर लगाने के लिए मार्च तक उद्योग विभाग को 54 लाख रुपये खर्च करने हैं. जिलों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सिर्फ उद्योग लगाने वालों को ऋण व उद्यमिता प्रशिक्षण देने का ही प्रावधान नहीं है बल्कि युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाये जाने का भी प्रावधान है. जागरूकता शिविर के एक दिन के आयोजन पर 20 हजार रुपये दिये जाते हैं. शिविर में युवक और विशेषज्ञों के बीच सवाल-जवाब भी होते हैं. जिलों में कम-से-कम चार से छह घंटों के लिए जागरूकता शिविर लगाने का प्रावधान है. ये जिले रहे पीछे : समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जमुई, अरवल, मुंगेर, बांका, भागलपुर, सुपौल, पूर्णिया, मधुबनी, सारण, सीवान और दरभंगा शामिल हैं.
BREAKING NEWS
रोजगार सृजन जागरूकता शिविर लगाने में 16 जिले फिसड्डी,सं
— मार्च तक शिविर के लिए 54 लाख रुपये करने हैं खर्चसंवाददाता,पटना बिहार में युवकों को रोजगार के अवसर देने और प्रशिक्षित करने की उद्योग विभाग बड़ी-बड़ी योजनाएं तो चला रहा है, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जिलों में जागरूकता शिविर नहीं लगाये जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार सूबे के 16 जिले इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement