मामला होमगार्ड जवानों के वेतन-भत्ते के गबन का संवाददाता, पटना गांधी मैदान पुलिस लाइन स्थित होमगार्ड कार्यालय में रखे बॉक्स को खोलने के बाद ही यह जानकारी मिलेगी कि जवानों के वेतन-भत्ता के 1 करोड़, 33 लाख 65 हजार 576 रुपये गबन करने के आरोपित इंस्पेक्टर मेवालाल पासवान ने कितनी राशि अपने पास रखी है. यह संभावना इसलिए जतायी जा रही है कि अभी तक चार-पांच जवानों ने ही शिकायत दर्ज करायी है कि उनका वेतन-भत्ता नहीं मिला है. अगर सारी राशि मेवालाल गबन कर लेता, तो और जवान भी शिकायत करते. बॉक्स को गांधी मैदान पुलिस ही खोल सकती है. गांधी मैदान थाने में तीन फरवरी को पटना होमगार्ड के कमांडेंट जयंत प्रताप सिंह ने इंस्पेक्टर मेवालाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान करने के लिए गांधी मैदान पुलिस की एक टीम शुक्रवार को पुलिस लाइन में स्थित होमगार्ड कार्यालय गयी और वहां के कमांडेंट जयंत प्रताप सिंह से भी मुलाकात की. इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी व आवश्यक कागजात लेकर चली गयी. इधर कमांडेंट ने बताया कि उन्होंने उन पैसों का वाउचर अभी तक नहीं सौंपा है, जिसके कारण उनके ऊपर एक करोड़ 33 लाख के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वाउचर बॉक्स खुलेगा, तभी पता चलेगा कितने का हुआ गबन
मामला होमगार्ड जवानों के वेतन-भत्ते के गबन का संवाददाता, पटना गांधी मैदान पुलिस लाइन स्थित होमगार्ड कार्यालय में रखे बॉक्स को खोलने के बाद ही यह जानकारी मिलेगी कि जवानों के वेतन-भत्ता के 1 करोड़, 33 लाख 65 हजार 576 रुपये गबन करने के आरोपित इंस्पेक्टर मेवालाल पासवान ने कितनी राशि अपने पास रखी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement