पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने वरिष्ठ छायाकार कृष्ण मुरारी किशन के दरियापुर स्थित निवास स्थान पर जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. उन्होंने स्व. किशन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि कृष्ण मुरारी किशन सिर्फ बिहार ही नहीं, पूरे देश में अपने छाया चित्र द्वारा जाने जाते थे.
उनके साथ मुङो काफी समय बिताने का मौका मिला. उनके निधन से बिहार की फोटो पत्रकारिता की कमी की भरपाई करना मुश्किल होगा. श्री पासवान के साथ लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी, ललन कुमार चंद्रवंशी, मो कमाल परवेज आदि भी थे.
उधर, विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित स्मृति सभा में उन्हें सामान्य जन का फोटोग्राफर और बिहार फोटोग्राफी का चलता-फिरता कोश बताया गया. विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि किशन जी सामान्य व्यक्ति के फोटोग्राफर थे. भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने उन्हें बिहार फोटोग्राफी का चलता-फिरता लाइब्रेरी बताया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया ने उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया. विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष श्री प्रकाश नारायण सिंह ने किशन जी के व्यक्तित्व की चर्चा की.
पटना विवि के प्रो बीएन पांडेय व सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह ने उनकी फोटोग्राफी का संग्रहालय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. वरिष्ठ छायाकार नागेंद्र राय ने कहा कि किशन जी से उन्हें बहुत-कुछ सीखने को मिला. मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो प्रमुख प्रियरंजन भारती ने किया. मौके पर पत्रकार राकेश प्रवीर, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेद्र प्रताप, प्रमोद मिश्र, फिल्म निर्माता एवं भाजपा कार्यकर्ता अजीत चौधरी, निर्देशक एवं लेखक रितेश परमार, पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे.