हसपुरा (औरंगाबाद). औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के सलेमपुर गांव में बुधवार की रात अश्लील गीत बजाने से मना करने पर 80 वर्षीय वृद्ध अतीम शाह की गांव के ही मोइन शाह, मुसलिम शाह, महमूद शाह उर्फ भोला सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे व गंड़ासे से मार कर हत्या कर दी. उनके बेटे मुन्ना शाह को भी पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि घायल मुन्ना शाह के आवेदन पर नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को दिये आवेदन में मुन्ना शाह ने बताया है कि उनके घर के पास मोइन शाह अपना ऑटो लगा कर रोज अश्लील गाना बजाता था. मना करने पर बराबर गाली-गलौज करता रहता था. बुधवार की रात करीब नौ बजे इसी मामले को लेकर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी व गंड़ासे से वार कर उनके पिता अतीम शाह की हत्या कर दी. स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, मौत वारिसलीगंज (नवादा). तीन अपराधियों ने वारिसलीगंज बाजार में गुरुवार की देर शाम गायत्री ज्वेलर्स के मालिक लल्लू जी की गोली मार हत्या कर दी और गहनों से भरा थैला लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के समय स्वर्ण व्यवसायी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. पड़ोसी दुकानदार के सहयोग से घायल व्यवसायी को पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अपराधियों ने व्यवसायी के सीने में दो गोलियां मारी थीं.
अश्लील गाना बजाने से मना किया, तो मार डाला
हसपुरा (औरंगाबाद). औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के सलेमपुर गांव में बुधवार की रात अश्लील गीत बजाने से मना करने पर 80 वर्षीय वृद्ध अतीम शाह की गांव के ही मोइन शाह, मुसलिम शाह, महमूद शाह उर्फ भोला सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे व गंड़ासे से मार कर हत्या कर दी. उनके बेटे मुन्ना शाह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement