Advertisement
इंटर के एडहॉक कर्मी हड़ताल पर, छात्रों का हंगामा
पटना: बुधवार को सुबह से छात्र व अभिभावक परेशान थे. इंटर काउंसिल में सारे काउंटर खाली थे. दोपहर हो गयी, लेकिन स्थिति जस-की-तस थी. अंत में छात्रों ने काउंसिल के मुख्य द्वार पर जम कर हंगामा किया. हंगामा इतना अधिक था कि बाद में पुलिस की मदद लेनी पड़ी. वहीं शाम तक अभिभावक और छात्र […]
पटना: बुधवार को सुबह से छात्र व अभिभावक परेशान थे. इंटर काउंसिल में सारे काउंटर खाली थे. दोपहर हो गयी, लेकिन स्थिति जस-की-तस थी. अंत में छात्रों ने काउंसिल के मुख्य द्वार पर जम कर हंगामा किया. हंगामा इतना अधिक था कि बाद में पुलिस की मदद लेनी पड़ी. वहीं शाम तक अभिभावक और छात्र अपने कामों के लिए इंटर काउंसिल में मौजूद थे. इसके बावजूद हड़ताल की वजह से किसी का काम नहीं हो पाया. मालूम हो कि इंटर के एडहॉक कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तदर्थ (एडहॉक) कर्मचारी संघ ने सेवा समायोजित और नियमित करने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन बुधवार से शुरू किया. इसके पहले दिन काला बिल्ला लगा कर कर्मचारियों ने नारेबाजी की. इस बीच इंटर काउंसिल में एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था. इस संबंध में संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि 248 कर्मचारी एडहॉक पर इंटर काउंसिल में काम कर रहे हैं. 20 साल से काम कर रहे इन कर्मचारियों को अब तक नियमित नहीं किया गया है. कई बार बातचीत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी. इस कारण से अब चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है. बुधवार को काला बिल्ला लगा कर इसकी शुरुआत की गयी है. गुरुवार को कलमबंद हड़ताल, छह-सात फरवरी को कार्य बहिष्कार और नौ फरवरी को समिति कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
काम नहीं होने से बढ़ी परेशानी
इंटर काउंसिल में अधिकांश काम एडहॉक पर काम कर रहे कर्मचारियों के भरोसे ही होता हैं. कर्मचारियों के आंदोलन पर रहने से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा 2015 की तैयारी पर असर पड़ेगा. इसके अलावा इंटर काउंसिल में आवश्यक कार्यो के निष्पादन के लिए आनेवाले छात्रों व अभिभावकों को भी परेशानी होगी. जब तक ये कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, तब तक काउंटर पर कोई काम नहीं हो पायेगा.
एडमिट कार्ड वितरण में होगी देरी
अगर इसी तरह हड़ताल चलती रही, तो इंटर परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड जाने में देरी होगी. इंटर काउंसिल के अनुसार सात फरवरी को तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में एडमिट कार्ड को भेजा जाना था. वहीं आठ फरवरी से तमाम स्कूलों-कॉलेजों में एडमिट कार्ड बांटा जाना था, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल से इस पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा. यह समिति के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
जो नियमित कर्मचारी थे, उनकी मांगें मानना हमारे हाथ में था. लेकिन एडहॉक कर्मचारियों की डिमांड हमलोगों के स्तर से नहीं हो सकता है. हमने शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दे दी है. इन कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से समिति को काफी नुकसान होगा. एडमिट कार्ड भी नहीं भेजा जा सकेगा.
लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement