पटना: शराबी पति ने बुधवार को दिनदहाड़े पीरबहोर थाने से चंद कदम दूरी पर स्थित शिया मसजिद गली में अपनी पत्नी रूही परवीन उर्फ रूबीना खातून (33) की छुरा से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना सुबह के सवा दस बजे घटी. पति मतिउल्लाह ने रूबी पर ताबड़तोड़ चार-पांच बार में आधा से अधिक गला काट दिया. भीड़-भाड़ गली में एक महिला की हत्या हो गयी, लेकिन किसी ने हत्यारे को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटायी. हत्या करने के बाद वह आराम से भाग निकला. बाद में आसपास की दुकान बंद हो गयी. पुलिस ने तत्परता दिखात हुए पति को हाजीपुर में एक बस से गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से यूपी के बलिया का रहनेवाला है. वर्तमान में किराये के मकान में आलमगंज में रह रहा था. वह बस का कंडक्टर है. हत्या करने के बाद उसने छुरे को पास के ही एक नाली में फेंक दिया था. पुलिस ने नाली से छुरे को बरामद कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
परिजनों ने बताया कि मतिउल्लाह हर दिन शराब पीकर पत्नी की पिटाई करता था. पति की अत्याचार से तंग आकर पत्नी रूही पांच दिनों पहले शिया मसजिद गली स्थित अपने मायके चली आयी. मतिउल्लाह भी हर दिन यहां पहुंच जाता था और रूबीना को अपने घर चलने के लिए कहता था. रूबीना का कहना था कि जब तक वह शराब पीना नहीं छोड़ेगा व सही ढंग से काम नहीं करेगा, तब तक वह उसके पास नहीं जायेगी.
पहले की गाली-गलौज
बुधवार की सुबह फिर मतिउल्लाह रूही के मायके पहुंच गया और उसे अपने घर चलने के लिए जिद करने लगा. रूही नहीं मानी और वह अपने घर से निकल कर बाजार जाने लगी. मतिउल्लाह भी उसके पीछे लग गया और उसके साथ गली-गलौज करने लगा. शिया मसजिद गली के मोड़ के समीप जैसे ही रूबीना पहुंची मतिउल्लाह पर जैसे खून सवार हो गया. वह अपने पास छिपा कर रखे चाकू (मुर्गा काटने वाला) से रूही पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. रूबीना के तीन बेटे व दो बेटियां हैं. अपनी मां की हत्या से उसका छोटा बेटा रिंकु इस तरह सहमा हुआ था कि उसके मुंह से कोई बोल नहीं फूट रहे थे. बड़ा बेटा शादाब 20 साल का है.
सूचना मिलते ही पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी व टाउन डीएसपी मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के बाद मतिउल्लाह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. गायघाट से बस पकड़ कर वह बलिया भाग रहा था. तभी हाजीपुर में उसे पकड़ लिया गया.