पहले लाभ ले चुके लोगों को दोबारा राशि देने के लिए नियम बदलने का भी अनुरोधसंवाददाता, पटनाकोसी इलाके में वर्ष 2008 में आयी भीषण तबाही से नष्ट हुए शौचालयों के निर्माण के लिए राज्य सरकार योजना तैयार कर रही है. इसके लिए केंद्र से आर्थिक मदद मांगी गयी है. जिन लोगों को पहले लाभ मिला है, उन्हें दोबारा राशि नहीं मिलेगी. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शौचालय निर्माण कराने में परेशानी होगी. इस नियम को बदलने का भी केंद्र से आग्रह किया गया है. एक लाख शौचालय का होना है निर्माणकोसी विभीषिका का दंश सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के लोगों को अधिक झेलना पड़ा था. हालांकि, पूर्णिया व अररिया में भी काफी तबाही हुई थी. लगभग एक लाख शौचालय का निर्माण इस इलाके में होना है. इसके लिए 120 करोड़ की जरूरत है. शौचालय के निर्माण के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने योजना बना कर केंद्र को सुपुर्द करने का निर्णय लिया है. खुले में शौच प्रथा को रोकने व स्वच्छता मिशन का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार घर-घर शौचालय निर्माण पर जोर दे रही है. इस योजना में वैसे भी परिवार शामिल हैं, जिनको स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराया जा चुका है. ऐसे परिवारों को दोबारा सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता. ऐसे परिवारों को भी स्वच्छता अभियान के तहत लाभ दिया जायेगा.
कोसी में एक लाख शौचालय के लिए केंद्र से मांगे 120 करोड़
पहले लाभ ले चुके लोगों को दोबारा राशि देने के लिए नियम बदलने का भी अनुरोधसंवाददाता, पटनाकोसी इलाके में वर्ष 2008 में आयी भीषण तबाही से नष्ट हुए शौचालयों के निर्माण के लिए राज्य सरकार योजना तैयार कर रही है. इसके लिए केंद्र से आर्थिक मदद मांगी गयी है. जिन लोगों को पहले लाभ मिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement