14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा नहीं दिया, तो सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से व्यवसायी को मारी गोली

पटना/दानापुर: रूपसपुर थाने के आरओबी के नीचे बुधवार को दिनदहाड़े नशे में धुत सिपाही अभिषेक आनंद उपाध्याय ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कुट्टी व्यवसायी धनंजय को गोली मार दी, जो उसके पांव में लगी. गोली की आवाज सुनते ही काफी संख्या में लोग जुट गये और सिपाही को पकड़ लिया और उसकी सर्विस रिवॉल्वर को […]

पटना/दानापुर: रूपसपुर थाने के आरओबी के नीचे बुधवार को दिनदहाड़े नशे में धुत सिपाही अभिषेक आनंद उपाध्याय ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कुट्टी व्यवसायी धनंजय को गोली मार दी, जो उसके पांव में लगी. गोली की आवाज सुनते ही काफी संख्या में लोग जुट गये और सिपाही को पकड़ लिया और उसकी सर्विस रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया.

इसके बाद रूपसपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर सिपाही की मेडिकल जांच करायी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. व्यवसायी के बयान पर रूपसपुर थाने में हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त सर्विस रिवॉल्वर को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. इधर, इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर पुलिस को भी दी गयी है, ताकि उसके निलंबन की कार्रवाई हो सके. आरोपित सिपाही मुजफ्फरपुर जिला बल का जवान है और वहां के व्यवसायी दिलीप चौधरी के अंगरक्षक के रूप में तैनात था.

रूपसपुर में है दुकान
रूपसपुर आरओबी के नीचे धनंजय कुमार की कुट्टी की दुकान है. उसके अंदर सिपाही अभिषेक आनंद उपाध्याय गया और गांजा की मांग करने लगा. धनंजय ने उसे बताया कि उसके पास गांजा नहीं है, इस पर वह विवाद करने लगा. सिपाही ने पुलिस की वरदी का धौंस दिखाते हुए लगातार गांजे की मांग करता रहा. वहीं धनंजय अपनी बातों पर अडिग रहा. इस दौरान बात बढ़ गयी और सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से धनंजय पर गोली चला दी, जो उसके बायें पैर में लगी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी, तो सिपाही वहां से भागने लगा. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान उसने लोगों पर भी पिस्तौल तान दी. धनंजय ने बताया कि सिपाही जबरन गांजा पिलाने को कह रहा था.जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो उसने घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी ने बताया कि सिपाही से उसकी कोई दुश्मनी भी नहीं थी.
हो रही जांच : एसपी
वहीं घटना के आरोपित गिरफ्तार सिपाही अभिषेक ने बताया कि नशे में गलती से गोली चल गयी थी. मालूम हो कि सिपाही का रूपसपुर इलाके के ही नीतिबाग में अपना घर है. वह छुट्टी में पटना आया था. हालांकि उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह व्यवसायी के साथ पटना आया था. इस विरोधाभास बयान की जांच करने में पुलिस लगी है. इस संबंध में सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही शराब के नशे में था़ उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है कि आरोपित किसके साथ आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें