21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले मुख्य सचिव, सरकार आसमान से नहीं आयेगी वोट देने से बनेगी

पटना: मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि वोट नहीं करनेवालों को सरकार में अधिक समस्याएं दिखती हैं, जो अधिक पढ़े-लिखे लोग हैं, वे कम संख्या में मतदान करने जाते हैं. मुखिया से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि के प्रति उनकी शिकायत भी रहती है. सरकार आसमान से नहीं आती है और नहीं आयेगी. जनता के […]

पटना: मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि वोट नहीं करनेवालों को सरकार में अधिक समस्याएं दिखती हैं, जो अधिक पढ़े-लिखे लोग हैं, वे कम संख्या में मतदान करने जाते हैं. मुखिया से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि के प्रति उनकी शिकायत भी रहती है. सरकार आसमान से नहीं आती है और नहीं आयेगी. जनता के वोट से ही सरकार बनती है. उन्होंने कहा कि भारत में वोट का महत्व है. एक बटन दबाने से सरकार बनती और बिगड़ती है.

यही कारण है कि हर बूथ तक यह मतदान का संदेश पहुंचाना है. मुख्य सचिव श्री सिंह रविवार को अधिवेशन भवन में आयोजित राज्यस्तरीय ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पहली बार मतदाता बने युवा-युवतियों के लिए तो सुनहरा अवसर है कि उनको मतदान का भी इसी वर्ष मौका मिलनेवाला है. जब मतदान करने जायें, तो बिना भेदभाव के मताधिकार का प्रयोग करें. कश्मीर में संपन्न चुनाव का अनुभव सुनाते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि वहां पहाड़, बर्फ के रहते हुए भी 70 फीसदी लोग मतदान के लिए घरों से निकले. विकसित देशों में मतदान 25-30 प्रतिशत है, जबकि भारत में 60-65 प्रतिशत हुआ है. उन्होंने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को मतदाता सूची को त्रुटि विहीन बनाने का सुझाव दिया.

पटना के प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि भारत में होनेवाले चुनाव को दुनिया अचरज से देखती है. यह काम सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी ही संपन्न कराते हैं. इतने बड़े लोकतंत्र में सरलता से होनेवाले चुनाव को देखते हुए ही किसी भी देश में होनेवाले चुनाव को लेकर भारत से विशेषज्ञ आमंत्रित किये जाते हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि जिलों के अलावा अनुमंडल स्तर तक रंगीन इपिक 30 रुपये के शुल्क पर बनाया जायेगा. इसके लिए पुराना इपिक जमा कराना होगा. पटना के डीएम अभय कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.

इन्हें मिला पुरस्कार
अधिकारी
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, गया 25 हजार
अभय कुमार सिंह, डीएम, पटना, 25 हजार
डॉ पीएसके वर्मा, डीएम, सीतामढ़ी, 25 हजार
अर्जुन चंद्रा, उपसमाहर्ता, शेरघाटी 20 हजार
दुर्गेश कुमार, एसडीओ, सीवान, 20 हजार
संतोष कुमार, एसडीओ,गोगरी, 20 हजार
शिक्षक
रजनीश कुमार, दीपक कुमार राम, अरुण कुमार ओझा, त्रिलोकी बैठा, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, अमरनाथ गुप्ता, मुन्ना कुमार गिरि (सारण) त्नचिना देवी (पंचायत शिक्षक, गया)
‘तोहर बोट के मोल अनमोल..’
निर्वाचन विभाग की स्टेट आइकॉन व लोक गायिका शारदा सिन्हा अपने स्वर देकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने गीत ‘तोहर बोट के मोल अनमोल, बटनिया दबइह जरूर! ना त हो जैतो वोट लोग, बटनिया दबइह जरूर तथा चुनाव का पर्व है सोच लीजिये, हर मत है कीमती वोट दीजिए.
इस साल जुड़े 31 लाख नये वोटर
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि राज्य के 45500 बूथों पर मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहली जनवरी, 2015 के आधार पर इस वर्ष 31 लाख नये वोटर जुड़े हैं. 18-19 वर्ष के 11 लाख युवक पहली बार मतदाता बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें