पटना: ब्लड बैंक में खून न होने के कारण अब पीएमसीएच में किसी मरीज का ऑपरेशन नहीं टलेगा. अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जिस मरीज का पीएमसीएच में ऑपरेशन होगा, उनके साथ रहनेवाले एक परिजन का ब्लड सैंपल लिया जायेगा, जो उस समय वहां मौजूद रहे.
इसमें वैसे परिजन को प्राथमिकता दी जायेगी, जिसका ब्लड ग्रुप मरीज के ब्लड ग्रुप से मिलता हो. यदि दोनों के खून का मिलान नहीं हो पाता है, तो ब्लड बैंक को मरीज के ग्रुप के खून को संभाल कर रखने के लिए कहा जायेगा. ताकि, जरूरत पड़ने पर परिजन का खून लेकर मरीज को उसके ग्रुप का खून दिया जा सके. इससे ब्लड बैंक पर दबाव कम होगा तथा अधिक -से-अधिक मरीज को इसका लाभ मिलेगा.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मरीज के भरती होने के तुरंत बाद इमरजेंसी कार्ड पर इससे संबंधित सभी जानकारी लिखी रहेगी. सिस्टर इंचार्ज को भी इसका ध्यान रखना होगा कि मरीज के एक परिजन की रक्त की जांच जरूर हो.