शनिवार को परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुआ, जिसमें सीएम के कारकेड से लेकर झंडोत्ताेलन व परेड का फुल रिहर्सल हुआ. सुबह-सुबह ब्रास बैंड की धुन पर सेना व अर्धसेना बल की 20 टुकड़ियों ने रिहर्सल किया. 11 जनवरी से गांधी मैदान में परेड का रिहर्सल शुरू हुआ था. इस मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद रहे. 26 जनवरी को समारोह में 14 विभागों की झांकियां भी निकाली जायेंगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के बाहरी परिसर में इन झांकियों का निर्माण चल रहा है.
Advertisement
गणतंत्र दिवस कल, सीएम फहरायेंगे झंडा
पटना: गांधी मैदान में होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. यूं तो गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल द्वारा झंडा फहराने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार अतिरिक्त प्रभार में होने के चलते उनकी जगह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी झंडोत्ताेलन कर परेड की सलामी लेंगे. शनिवार को परेड का फुल ड्रेस […]
पटना: गांधी मैदान में होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. यूं तो गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल द्वारा झंडा फहराने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार अतिरिक्त प्रभार में होने के चलते उनकी जगह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी झंडोत्ताेलन कर परेड की सलामी लेंगे.
80 दंडाधिकारियों व 150 पुलिस अफसरों के हवाले गांधी मैदान,हर तरफ से होती रहेगी निगरानी
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान गांधी मैदान के सुरक्षा की जिम्मेवारी 80 दंडाधिकारियों व 150 पुलिस अधिकारियों के कंधे पर होगी. करीब एक हजार लाठीधारी जवान उनका सहयोग करेंगे. इसको लेकर डीएम अभय कुमार सिंह व एसएसपी जितेंद्र राणा ने संयुक्तादेश जारी कर दिया है. मैदान के बाहरी हिस्से को चार सेक्टरों में बांट कर हर सेक्टर की जिम्मेवारी एडीएम रैंक के अफसर को दी गयी है. हर सेक्टर को चार सब सेक्टरों में बांट कर उसमें अलग से दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. मैदान के चारों तरफ छह क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाये गये हैं.
अतिथियों का प्रवेश
नीला कार्ड : एक्जिबिशन रोड के सामने मुख्य द्वार से प्रवेश कर बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे.
बैगनी कार्ड : एक्जिबिशन रोड गेट से अंदर बायीं ओर आकर अपना स्थान लेंगे
हरा कार्ड : हथुआ कोठी के सामने मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे. इनमें ए वन कार्डधारी इस पथ में दाहिने से, जबकि बी-वन कार्डधारी बायें से आकर मैदान में पहुंचेंगे.
नारंगी रंग : रिजर्व बैंक के सामने गेट से गांधी मैदान में प्रवेश
लाल रंग : एक्जिबिशन रोड से अंदर आकर दायीं गेट से प्रवेश करेंगे.
तीन गेटों से प्रवेश : आमंत्रित लोगों के प्रवेश को लेकर गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर तीन गेट बनाये गये हैं. उनका प्रवेश रामगुलाम चौक गेट से होगा. इसके साथ ही जनसाधारण को रिजर्व बैंक से लेकर बस स्टैंड (कारगिल चौक) तक बने द्वारों से प्रवेश कराया जायेगा. समारोह समाप्त होने के बाद सभी गेट खोल दिये जायेंगे.
दक्षिण-पश्चिम कोने पर महिला दीर्घा : महिलाओं के लिए दक्षिण-पश्चिम कोने पर दीर्घा बनाया गया है. उनका मैदान में प्रवेश छज्जुबाग और बैंक रोड के बीच बने रास्ते से होगा.
ऊंचे भवनों से होगी निगरानी : गणतंत्र दिवस समारोह की निगरानी गांधी मैदान के चारों तरफ बने ऊंचे भवनों से भी की जायेगी. इसके लिए इन भवनों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. नेताओं व अधिकारियों के अंगरक्षक मंच के आसपास नहीं पहुंच पायेंगे.
सभी सशस्त्र अंगरक्षकों को मंच से दूर प्रवेश द्वार के निकट निर्धारित स्थान पर रखा जायेगा. इसके साथ ही गाड़ियों में आनेवाले लोगों के ड्राइवरों को भी उनकी गाड़ियों के पास ही रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement