Advertisement
ट्रेनें फुल, होली में कैसे आयेंगे परदेसी
पटना: अगर आपके कोई परिजन महानगर में रहते हैं और अगर होली पर आने के लिए अब तक ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो उनका आ पाना मुश्किल होगा. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आनेवाली अधिकतर ट्रेनों में या तो सीटें फुल हो चुकी हैं अथवा लंबी वेटिंग है. अब वेटिंग, प्रीमियम ट्रेन या […]
पटना: अगर आपके कोई परिजन महानगर में रहते हैं और अगर होली पर आने के लिए अब तक ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो उनका आ पाना मुश्किल होगा. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आनेवाली अधिकतर ट्रेनों में या तो सीटें फुल हो चुकी हैं अथवा लंबी वेटिंग है. अब वेटिंग, प्रीमियम ट्रेन या फिर तत्काल टिकट का ही विकल्प बचा है. लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो चुकी है.
चार व पांच को लंबी वेटिंग
होली छह मार्च को है. दूर से आनेवाली अधिकतर ट्रेनों में चार और पांच मार्च को लंबी वेटिंग है. छह मार्च को कुछ ट्रेनों में बहुत कम सीटें बची हैं. ऐसे में घर आनेवाले परदेसियों को घर आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
जंकशन पर लग रही भीड़
इन दिनों रिजर्वेशन कराने के लिए पटना जंकशन पर यात्रियों को मजमा लग रहा है. सुबह से ही आरक्षण काउंटर के बाहर लंबी लाइन लग रही है. मुख्य टिकट पर्यवेक्षक विजय वर्मा ने बताया कि होली पर भीड़ रहती है, इसलिए जिन लोगों को होली पर घर जाना है वह पहले ही बुकिंग करा रहे हैं. पहले किसी भी ट्रेन में 90 दिल पहले रिजर्वेशन कराया जा सकता था, लेकिन इन दिनों 30 दिन की सीमा को घटा कर 60 दिन कर दिया है. समय कम होने के कारण रिजर्वेशन कराने के लिए मारामारी है.
सिर्फ महानंदा में सीटें
पुरानी दिल्ली से अलीपुर आनेवाली महानंदा एक्सप्रेस (15484) में पांच मार्च को 310 सीटें खाली हैं. लेकिन, 3 मार्च को 18 और 4 मार्च को 27 वेटिंग हो चुकी है. एसी थ्री में चार आरएसी चल रही है. आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस में पांच मार्च को महज 12 सीटें ही उपलब्ध हैं. अमृतसर-हावड़ा मेल में पांच मार्च तक के लिए सभी सीटें बुक हो गयी हैं.
किस ट्रेन में कितनी वेटिंग (चार मार्च तक)
त्न12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस : 77
त्न13008 उपासना एक्सप्रेस : 24
त्न12488 सीमांचल एक्सप्रेस : 114
त्न12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 363
त्न13202 लोकमान्य तिलक : 104
त्न12141 राजेंद्रनगर-मुंबई : 248
त्न12394 संपूर्ण क्रांति एक्स. : 23
त्न2402 मगध एक्सप्रेस : 180
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement