15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा की खबर सं / पेज 7

बच्चों के साथ समय बितायें अभिभावक : प्रो वीसीमगध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद सिंह ने मोकामा में किया मिशन 30 का उद्घाटन प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षामोकामा. बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल-कॉलेज में शिक्षा देना मात्र ही छात्रों के बेहतर कैरियर की एकमात्र गारंटी नहीं है, बल्कि अभिभावकों को चाहिए […]

बच्चों के साथ समय बितायें अभिभावक : प्रो वीसीमगध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद सिंह ने मोकामा में किया मिशन 30 का उद्घाटन प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षामोकामा. बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल-कॉलेज में शिक्षा देना मात्र ही छात्रों के बेहतर कैरियर की एकमात्र गारंटी नहीं है, बल्कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों केे साथ समय बितायंे. समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि यदि बच्चों की प्रतिभाओं को समुचित प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है, तो इन प्रतिभाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके. उक्त बातें मगध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद सिंह ने मोकामा में शनिवार को कही. मगध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति मोकामा के मिशन-30 कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे. अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रवेश कुमार ने की. संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया. प्रो वीसी नेे कहा कि समाज के 30 बच्चों का चयन कर उन्हें आगे बढ़ाने की प्रक्रिया स्वागत योग्य है. गौरतलब है कि मोकामा का मिशन 30 विधान पार्षद नीरज कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उन्होंने ही मोकामा में बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम करने तथा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. समारोह में नीरज कुमार को भी शिरकत करना था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ पाये. लोजपा महासचिव ललन सिंह ने भी इस प्रयास की सराहना की . मौके पर राजेश, हरेकृष्ण, श्रीकांत सिंह, प्रेम प्रकाश, मनोज, वार्ड पार्षद विभा देवी, गजेंद्र प्रसाद, सिकंदर, उदय कुमार सिंह, गोरख सिंह, बबन सिंह, आनंद मुरारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें