18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंख दिखानेवालों से हटा लें आंखें : मांझी

मंत्री श्याम रजक के घर मंत्रियों के भोज पर ली चुटकी पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक के घर मंत्रियों के भोज पर चुटकी लेते हुए कहा कि देख रहे हैं कि कहां-कहां मीटिंग-सीटिंग हो रही है. किसी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि समाज के […]

मंत्री श्याम रजक के घर मंत्रियों के भोज पर ली चुटकी
पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक के घर मंत्रियों के भोज पर चुटकी लेते हुए कहा कि देख रहे हैं कि कहां-कहां मीटिंग-सीटिंग हो रही है.
किसी का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोगों का माइंड सेट हो गया है कि गरीबों का भला न हो. एक सोच के तहत सब हो रहा है. तालाब में जिस प्रकार मांगुर मछली होती है, वह अपनी जमात की मछलियों को ही खाती है और पूरे तालाब में तन कर घूमती है. जब उसका विरोध होता है, तो वह आंख दिखाती है.
हमारे समाज में आज कमोवेश वही स्थिति हो गयी है. जब उनके भले की बात होती है, तो आंख दिखाने लगते हैं. नहीं चाहते हैं कि गरीब आगे बढ़े. ऐसे आंख दिखानेवालों से आंख हटा लेनी चाहिए.
बिहार विधानसभा परिषद सभागार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गरीबों के हितैषी हैं और उनकी आर्थिक स्थिति कैसे सुधरे, इसके लिए प्रयासरत हैं. आज हम जितना आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं, रिवर्स गियर में पीछे ही चले जाते हैं. बिहार में 40 हजार करोड़ रुपये का काम होता है.
इसमें 10 फीसदी राशि कांट्रैक्टर बेनिफिट होता है यानी 4000 करोड़ रुपये उसी में चला जाता है. यह राशि किसके पास जा रही है अति पिछड़े को, आदिवासी को, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति को, दलित को, मुसलिम को या फिर सवर्ण के गरीब लोगों को. यह राशि खास लोगों यानी बड़का मांगुर मछली के पेट में जा रहा है और वह अपना तोंद फैला रहा है. ऐसा छल करने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
शनिवार को जननायक कपरूरी ठाकुर की जयंती हैं. लोग उनकी बात करते हैं तो सौगंध लेनी चाहिए कि गरीबों के हक के लिए जरूरत पड़े, तो हम लगेंगे. गरीबों को हक दिलाने का उन्होंने सोच लिया है और उसे पूरा करके रहेंगे. अपने विरोधियों पर वार करने से मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि एक बंदर और एक चिड़िया थी. बारिश हो रही थी. बारिश से बंदर भींग रहा था और चिड़ियां अपने घोंसले में थी. इस पर चिड़ियां ने कहा बंदर भाई क्यों भींग रहे हो.
मेरे जैसा घर बना लेते तो बारिश में भींगना नहीं पड़ता ना. इसके बाद जब बारिश खत्म हुई तो बंदर ने चिड़िया का घोंसला उजाड़ दिया. सीएम ने कहा कि ऐसे ही जीतन राम मांझी भी बिगाया (फेंका गया) है.
बॉक्स
सवर्ण आयोग की रिपोर्ट का इंतजार नहीं, फैसला जल्द
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊंची जातियों के गरीबों के लिए सवर्ण आयोग बनाया गया था, लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आयी. अप्रैल-मई में रिपोर्ट आनी है, पर हम इतने दिनों तक इंतजार नहीं करेंगे.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महादलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा अतिपिछड़ा या फिर सवर्णो में जो गरीब हैं, उनके हित के लिए जल्द ही काम करने जा रहे हैं. इसके लिए हम कैबिनेट के अन्य साथियों के साथ मिल कर तय करेंगे कि कैसे इन्हें लाभ पहुंचाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें