संवाददाता,पटना पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार विचित्र स्थिति में है. मंत्रिमंडल बंटा हुआ दिख रहा है. आपस में आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सरकार की स्थिरता को लेकर भी प्रदेश में ऊहापोह है. उन्होंने कहा कि अनिश्चितता और संशय के माहौल के कारण सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है. शिवानंद ने कहा कि अजीब स्थिति है कि मंत्रियों का एक हिस्सा खुल्लम खुल्ला मुख्यमंत्री के विरु द्ध बैठक कर रहा है. मंत्री अपने मुख्यमंत्री को उपदेश दे रहा है कि उन्हें कैसे काम करना चाहिए. आरोप लगाया जा रहा है कि जीतन राम मांझी अब नीतीश कुमार के एजेंडे के खिलाफ काम कर रहे हैं. पिछले दिन मुख्यमंत्री ने कुछ पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया था. उसके बाद से ही खलबली है. सुशासन के एजेंडे से भटकाने का आरोप लगाया जा रहा है. सीएम का दावा है कि जनकल्याण की योजनाओं में पिछली सरकार बजट का 30 से 45 प्रतिशत राशि ही खर्च कर पाती थी. उसके मुकाबले वर्तमान सरकार 58 प्रतिशत राशि खर्च कर रही है. इसके लिए मांझी सरकार प्रशंसा की पात्र है. उन्होंने कहा कि सबसे गंभीर बात सीएम का यह कहना कि उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगायी है. इसलिए लोगों को परेशानी हो रही है.
ुविचित्र स्थिति में है सरकार : शिवानंद
संवाददाता,पटना पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार विचित्र स्थिति में है. मंत्रिमंडल बंटा हुआ दिख रहा है. आपस में आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सरकार की स्थिरता को लेकर भी प्रदेश में ऊहापोह है. उन्होंने कहा कि अनिश्चितता और संशय के माहौल के कारण सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement