– दानापुर के घुड़दौड़ रोड सिकंदरपुर नासरीगंज की घटना- अपराधियों ने गमछा बांध घर मेें बोला धावा – घरवालों को कमरे में बंद कर भागे डकैतसंवाददाता,पटना दानापुर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ सिकंदरपुर नासरीगंज मुहल्ले में डकैतों ने गुरुवार की शाम 6.30 बजे एक मकान में धावा बोला. हथियार बंद करीब आधा दर्जन अपराधियों ने परिवार के सदस्यों की पिटाई कर लॉकर व बॉक्स की चाबी ली और पूरा घर खंगाल दिया. डकैत 40 मिनट तक घर में मौजूद रहे और करीब 50 हजार नगदी व दो लाख कीमत के गहने व अन्य सामान लेकर भाग गये. जाते वक्त सभी को अलग-अलग कमरे में बंद किया गया था. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. नासरीगंज मुहल्ले के सूर्य नारायण सिंह भदोही में कालीन कंपनी में काम करते थे. गुरुवार की शाम वह अपने घर में थे. साथ ही पत्नी माधुरी देवी, बेटा सुमित के अलावा पड़ोसी मुन्ना व बेटा रोहित घर में मौजूद थे. इस दौरान अचानक आधा दर्जन अपराधी घर में घुस गये. उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. मुंह बांध कर आये अपराधियों ने घर में मौजूद लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. पत्नी माधुरी व पड़ोसी को थप्पड़ मारने के बाद उन्होंने अलमारी व बॉक्स की चाबी ले ली. इसके बाद परिवार के सदस्यों को हाथ-पांव बांध अलग-अलग कमरे में डाल दिया. इसके बाद घर में रखे 50 हजार नगदी,दो लाख के गहने,8 मोबाइल सेट,एक लैपटॉप,एक माइक्रोवेव व रूम हीटर समेत अन्य सामान लेकर चले गये. जाते वक्त बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. काफी देर तक परिवार के सदस्य घर में शोर मचाते रहे. करीब आधे घंटे बाद आवाज सुन पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और कमरा खोल उन्हें रस्सी से मुक्त कराया. दानापुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.
BREAKING NEWS
ेडकैतों ने हाथ-पैर बांधा, 50 हजार नगदी व गहने ले गये
– दानापुर के घुड़दौड़ रोड सिकंदरपुर नासरीगंज की घटना- अपराधियों ने गमछा बांध घर मेें बोला धावा – घरवालों को कमरे में बंद कर भागे डकैतसंवाददाता,पटना दानापुर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ सिकंदरपुर नासरीगंज मुहल्ले में डकैतों ने गुरुवार की शाम 6.30 बजे एक मकान में धावा बोला. हथियार बंद करीब आधा दर्जन अपराधियों ने परिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement