पटना: जिले के 67 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का सपना जल्द पूरा होगा. भवन निर्माण को लेकर कुल 329 में अब तक 67 पंचायतों ने भूमि चिह्न्ति कर उसकी एनओसी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दी है. विभागीय स्तर पर इनमें से 22 का टेंडर भी पूरा हो गया है. जल्द ही इनका निर्माण शुरू हो जायेगा.
केंद्र से मिल चुकी है राशि
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हर पंचायत में ‘मिनी सचिवालय’ के तर्ज पर एक पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. प्रथम चरण में छह पंचायतों का कलस्टर बना कर हर कलस्टर में एक पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है. इस पर प्रति इकाई 84 लाख रुपये लागत आयेगी. पंचायतों ने भूमि उपलब्धता रिपोर्ट के साथ एनओसी भी जमा करा दी है. पंचायत सरकार भवन के लिए केंद्र सरकार से राशि मिल चुकी है. 26 भवनों के लिए वर्ल्ड बैंक ने राशि दी है. अब तक भूमि उपलब्धता रिपोर्ट नहीं देनेवाले ग्राम पंचायत से भी प्रस्ताव मांगा गया है, ताकि दूसरे चरण का काम भी जल्द शुरू कराया जा सके.
मिलेंगी कई सुविधाएं
सरकार भवन में मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत रोजगार सेवक व राजस्व कर्मचारी बैठेंगे. उनके लिए कार्यालय निर्धारित होगा. फिलहाल, इनकी तलाश में आम लोगों को काफी परेशानी होती है. पंचायत भवन बन जाने पर ग्राम सभाओं की बैठक निश्चित होगी. साथ ही लोगों को सरकारी काम-काज के लिए अधिक भाग-दौड़ भी नहीं करनी होगी.