— हृदय रोग के मरीजों को अब होगी सुविधासंवाददाता,पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में 23 जनवरी से कैथ लैब के सहारे एंजियोग्राफी होगी. चिकित्सकों के मुताबिक एंजियोग्राफी के बाद अगर जरूरत पड़ी,तो मरीज का एंजियोप्लास्टि भी होगा. 126 हृदय रोगियों ने एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टि के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसे एक माह में पूरा कर लिया जायेगा. 2012 में ही कैथ लैब शुरू करने की योजना बनी थी. बढ़ेंगे बेड : हृदय रोगियों के लिए फिलहाल 30 बेड का वार्ड है और छह बेड का कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू). मरीजों की सुविधा के लिए दोनों जगहों पर बेड की संख्या बढ़ेगी. ऐसा करने के पीछे संस्थान प्रशासन का एक मात्र उद्देश्य है कि हृदय रोगियों को बेहतर से बेहतर सुविधा परिसर में मिले. दूसरी ओर हृदय के गंभीर रोगियों के लिए इमरजेंसी में छह बेड की व्यवस्था होगी.—-ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध- हृदय रोगियों का संपूर्ण इलाज संभव होगा- हर्ट अटैक के मरीजों को मिलेगी सुविधा- कम खर्च में पेस मेकर की सुविधा – 50 बेड का होगा वार्ड – सीसीयू में भी बढ़ेंगे बेड – मोबाइल एंबुलेंस की सुविधा – मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता- फोन नंबर भी होगा जारी कोट मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए कुछ चिकित्सकों की बहाली की गयी है. कैथ लैब शुरू होने से मरीजों को और भी सुविधा मिलेगी. डॉ बीपी सिंह, विभागाध्यक्ष, कार्डियक विभाग कैथ लैब शुरू होने के बाद हृदय मरीजों का संपूर्ण इलाज परिसर में होगा. फिलहाल विभाग में चिकित्सकों की संख्या बढ़ी है. मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए काम तेज किया जायेगा. डॉ एन.आर.विश्वास, संस्थान निदेशक
BREAKING NEWS
आइजीआइएमएस : कैथ लैब से पहली एंजियोग्राफी आज से,सं
— हृदय रोग के मरीजों को अब होगी सुविधासंवाददाता,पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में 23 जनवरी से कैथ लैब के सहारे एंजियोग्राफी होगी. चिकित्सकों के मुताबिक एंजियोग्राफी के बाद अगर जरूरत पड़ी,तो मरीज का एंजियोप्लास्टि भी होगा. 126 हृदय रोगियों ने एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टि के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसे एक माह में पूरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement