– क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का काम शुरूसंवाददाता,पटना.अगले साल बारिश से पहले डुमरी पुल (खगडि़या) पर वाहन चलने लगेंगे. आवागमन चालू होने से नॉर्थ बिहार के लोगों को राहत मिलेगी. खासकर कोसी इलाके सहरसा,मधेपुरा व सुपौल की दूरी कम होगी. फिलहाल इन जगहों पर जाने के लिए 60 से 70 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. कोसी की लाइफ लाइन डुमरी घाट पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. पुल निर्माण का काम करनेवाली एजेंसी हरियाणा की एस.पी.सिंघला ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण कार्य अगले साल बरसात से पहले तैयार होने की संभावना है. पुल का निर्माण कार्य सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की देखरेख में हो रहा है. पुल का निर्माण केबुल स्ट्रेज तकनीक से होगा. जिस तकनीक से पटना में चिरैयाटांड़ पुल का निर्माण हुआ है.चार साल से आवाजाही बंद : बी.पी.मंडल के नाम से निर्मित डुमरी घाट पुल पर नवंबर 2010 से वाहनों की आवाजाही बंद है. पुल के पाया संख्या 16 के एक्सपेंसन ज्वाइंट में दरार आ गया था. इससे पुल का ऊपरी हिस्सा धंस गया था. दरार आने के बाद पुल पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. पुल के निर्माण कार्य को लेकर विगत चार साल से विभिन्न कारणों से मामला अटका हुआ था.तीन जिलों के लिए महत्वपूर्ण है पुल : कोसी के तीन जिले सहरसा,मधेपुरा व सुपौल के लिए पुल काफी महत्वपूर्ण है. चार साल से पुल के बंद होने पर इस इलाके में जाने के लिए वाहनों को पूर्णिया होकर जाना पड़ता था. वर्तमान में इन जिलों में वाहनों का आवागमन एन.एच 57 से हो रहा है. डुमरी घाट पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से दूरी कम हो जायेगी.
अगले साल डुमरी पुल होगा शुरू
– क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का काम शुरूसंवाददाता,पटना.अगले साल बारिश से पहले डुमरी पुल (खगडि़या) पर वाहन चलने लगेंगे. आवागमन चालू होने से नॉर्थ बिहार के लोगों को राहत मिलेगी. खासकर कोसी इलाके सहरसा,मधेपुरा व सुपौल की दूरी कम होगी. फिलहाल इन जगहों पर जाने के लिए 60 से 70 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement