भट्ठा मालिक समेत चार नामजद, तीन गिरफ्तारबकाया मजदूरी मांगने पर हत्या करने का आरोपअसांव (सीवान). थाना क्षेत्र के बरदाहा स्थित ईंट भट्ठा मुंशी के गले में फंदा लगा कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस जांच में जुट गयी. मृतक के पुत्र के आवेदन पर भट्ठा मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस मामले में नामजद तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के तियर निवासी मुख्तार गौड़ (50) बरदाहा स्थित दयाशंकर पांडे के ईंट भट्ठे पर तकरीबन 20 वर्षों से मुंशी का कार्य करते थे. इसमें मुख्तार का बेटा मनु भी हाथ बंटाता था. मंगलवार की सुबह अचानक मनु को ईंट भट्ठे के दरौली निवासी ट्रैक्टर चालक घूरा गौड़ ने मुख्तार की मौत हो जाने की मोबाइल पर सूचना दी. सूचना पाकर मनु ईंट भट्ठा पहुंचा, जहां से मुख्तार का शव ट्रैक्टर से गांव लाया गया. परिजनों तथा ग्रामीणों ने मृतक के गले पर रस्सी का निशान व मुंह से जीभ बाहर की तरफ निकला देख हत्या की आशंका जताते हुए असांव पुलिस को मामले की जानकारी दी. परिजनों के मुताबिक भट्ठा स्वामी के यहां काम के बदले पूरी मजदूरी के बजाय मुख्तार खर्च की ही राशि लिया करता था तथा उसने बेटी की शादी के दौरान ही बचे रुपये लेने की बात कही थी. मनु गौड़ के मुताबिक बकाया आठ लाख से अधिक रुपये दो दिन पूर्व उसके पिता भट्ठा मालिक से मांगने गये थे, पर रुपये देने के बजाय भट्ठा मालिक ने मेरे पिता की हत्या कर दी.
BREAKING NEWS
बकाया मजदूरी मांगने पर ईंट भट्ठे के मंुशी की हत्या
भट्ठा मालिक समेत चार नामजद, तीन गिरफ्तारबकाया मजदूरी मांगने पर हत्या करने का आरोपअसांव (सीवान). थाना क्षेत्र के बरदाहा स्थित ईंट भट्ठा मुंशी के गले में फंदा लगा कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस जांच में जुट गयी. मृतक के पुत्र के आवेदन पर भट्ठा मालिक समेत चार लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement