21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा चिकेन पॉक्स का वैक्सीन

महंगा होने के कारण सरकारी टीकाकरण में शामिल नहीं पटना : जनवरी से मार्च तक चिकेन पॉक्स होने की आशंका अधिक रहती है. वायरस (वेरीसेला) फैलने का जब समय आया,तो वैक्सीन बिहार समेत कई राज्यों में नहीं मिल रहा है. जिन चिकित्सकों के पास वैक्सीन उपलब्ध है,वहां उसकी कीमत अधिक है. चीन की कंपनी जिन […]

महंगा होने के कारण सरकारी टीकाकरण में शामिल नहीं
पटना : जनवरी से मार्च तक चिकेन पॉक्स होने की आशंका अधिक रहती है. वायरस (वेरीसेला) फैलने का जब समय आया,तो वैक्सीन बिहार समेत कई राज्यों में नहीं मिल रहा है. जिन चिकित्सकों के पास वैक्सीन उपलब्ध है,वहां उसकी कीमत अधिक है. चीन की कंपनी जिन दो कंपनियों के माध्यम से वैक्सीन बाजार में बेच रही है.
उनमें एक कंपनी के पास स्टॉक खत्म हो गया है.इस कारण दूसरी कंपनी इस वैक्सीन को बाजार में मनचाहा दाम में बेच रही है. वैक्सीन महंगा होने के कारण सरकार इसे अपने नियमित टीकाकरण में अभियान में शामिल नहीं करती है और वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है.
तेजी से फैलता है वायरस : चिकित्सकों की मानें, तो एक स्कूल में अगर एक बच्चे को चिकेनपॉक्स हुआ,तो इसका असर पूरी कक्षा और उसके बाद पूरे स्कूल के बच्चों पर पड़ सकता है. जिन बच्चों को यह बीमारी होती है. उनका स्कीन सूख कर जमीन पर गिरता है. उसमें भी वायरस जिंदा रहता है.
फरवरी से दोबारा आयेगा वैक्सीन : अमेरिका में चिकेन पॉक्स व एमएमआर को मिला कर बच्चों को टीका दिया जाता है. गलैक्सो कंपनी वैक्सीन बना रही है, जिसका काम पूरा हो चुका है. कंपनी इसे नये नाम से बाजार में लायेगी, जिसकी कीमत कुछ अधिक होगी. जिसके कारण आम आदमी को परेशानी होगी.
क्या है मामला
चिकेन पॉक्स का वैक्सीन जापान की बीकेन लेबोरेटरी बनाती है. समझौता सेनोपी लेबोरेटरी (फ्रांस की कंपनी)से हुआ. जिसके माध्यम से भारत में वैक्सीन आता था,लेकिन ढाई साल पहले दोनों के बीच समझौता खत्म होने के कारण दवा भारत में आना बंद हो गयी. इसके बाद वैक्सीन को बनाने का रॉ मेटेरियल बेल्जियम की लेबोरेटरी (जीएसके) ने जापान से लाया और वैक्सीन बनाना शुरू किया. वहां से ग्लैक्सो कंपनी के माध्यम से वैक्सीन भारत में उपलब्ध हुआ,लेकिन पिछले छह माह से बेल्जियम लेबोरेटरी में किसी कारण से वैक्सीन नहीं बन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें